रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी को 21 साल हो गए हैं. ये बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. उनकी शादी की अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रवीना टंडन और अनिल थडानी बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं तो पैपराजी उनके खूब फोटोज क्लिक करते हैं. रवीना और अनिल साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. रवीना और अनिल की शादी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. इस फोटो में रवीना और अनिल मंडप पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि रवीना और अनिल थडानी की शादी 22 फरवरी 2004 को हुई थी.
रवीना और अनिल की शादी बॉलीवुड की यादगार शादियों में से एक है. इस शादी में कई खास चीजें हुई थीं. इनकी शादी उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. इस शादी में काफी बड़ी रकम खर्च की गई थी. रवीना ने अपनी शादी में मां का लहंगा पहना था. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था वहीं अनिल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी.
अनिल थडानी और रवीना टंडन
अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं रवीना
बता दें रवीना से पहले अनिल की नताशा सिप्पी से हुई थी. ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई थी और दोनों अलग हो गए थे. नताशा से अलग होने के बाद अनिल ने रवीना से शादी की थी. रवीना और अनिल के दो बच्चे राशा और बेटा रणबीर हैं. उनकी बेटी राशा अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. राशा ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू किया.
दो बच्चे लिए थे गोद
अनिल से शादी करने से पहले ही रवीना ने दो बच्चियों छाया और पूजा को गोद लिया था. रवीना अपनी गोद ली हुई बच्चियों का भी बहुत ध्यान रखती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Vitamin deficiency : किस विटामिन की कमी से दांत होने लगते हैं कमजोर, जानिए यहां
दिल्ली विधानसभा LIVE: अंदर चल रही कार्यवाही तो बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे आप विधायक
UGC NET Cut-off 2024, अर्थशास्त्र को छोड़कर सभी प्रमुख विषयों के लिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के कटऑफ में वृद्धि