कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर विचार करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जिसमें मस्जिद के मुतवल्ली को भी शामिल किया गया है.
संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक कमेटी का गठन किया. हाईकोर्ट से मस्जिद में पेंट करने की इजाजत मांगी गई थी. मस्जिद में पेंट करने की इजाजत वाली याचिका को लेकर अदालत ने एक कमेटी का गठन किया है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका पर विचार करते हुए तीन सदस्यीय कमेटी बनाया है. जिसमें मस्जिद के मुतवल्ली को भी शामिल किया गया है. इस कमेटी में एएसआई के सदस्य भी शामिल होंगे.
आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि क्योंकि रमज़ान का महीना शुरू होने वाला है इसलिए मस्जिद में रंगाई पुताई की जरूरत है लेकिन इस दौरान मस्जिद में बिना किसी ढांचे को नुकसान पहुंचाए रंगाई पुताई कैसे होगी ये कमेटी की रिपोर्ट के बाद कोर्ट तय करेगी. अदालत इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी.
मंगलवार को मस्जिद कमेटी के आवेदन संख्या पर 4/2025 पर मुस्लिम पक्ष की तरफ से सीनियर अधिवक्ता एसएफ़ए नकवी ने अपना पक्ष कोर्ट में रखा था. जिसमें मस्जिद की रंगाई-पुताई और सफाई की अनुमति मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि आवेदन पहले ही राज्य और प्रतिवादी पक्ष को सौंप दिया गया है.हिंदू पक्ष की तरफ से सीनियर अधिवक्ता हरि शंकर जैन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए थे.
गौरतलब है कि संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की प्रबंध समिति ने भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के समक्ष आवेदन दाखिल कर रमजान महीने में मस्जिद की रंगाई-पुताई और मरम्मत के लिए आवेदन दिया था जिसे एएसआई ने खारिज कर दिया था. इसके खिलाफ मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
डॉक्टर ने बताया पीले दांतों को मोती जैसा सफेद बनाने का नुस्खा, इन 2 चीजों से पेस्ट बनाकर लगा लें, चमक उठेंगे Teeth
धर्मेंद्र और जया प्रदा का रियूनियन, एक्ट्रेस को बताया ‘प्यारी को स्टार’ फैंस याद आए पुराने दिन
Aaj ka Rashifal 2025 : 4 मई का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं