Guess THIS Bollywood Actor: बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे भी आए हैं, जिन्हें कभी मैन हीरो का रोल ही नहीं मिल पाया और वह साइड एक्टर ही बनकर रह गए, लेकिन इस अभिनेता ने बतौर साइड एक्टर ही दर्शकों पर अच्छे और बुरे रोल कर ऐसी छवि छोड़ी कि वो आज भी इस एक्टर को लोग नहीं भूले हैं.
Guess THIS Bollywood Actor:बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे भी आए हैं, जिन्हें कभी मैन हीरो का रोल ही नहीं मिल पाया और वह साइड एक्टर ही बनकर रह गए, लेकिन इस अभिनेता ने बतौर साइड एक्टर ही दर्शकों पर अच्छे और बुरे रोल कर ऐसी छवि छोड़ी कि वो आज भी इस एक्टर को लोग नहीं भूले हैं. इस एक्टर ने 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सुपरस्टार संग काम कर चुका है. कमाल की बात तो यह है कि इस एक्टर को पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही रोल में खूब पसंद किया गया है. आइए जानते हैं फोटो में दिख रहा आखिर कौन है ये बच्चा.
सलमान खान के सामने बना था विलेन
फिल्मों में कई रिश्तेदार होने के बाद भी इस एक्टर को खुद से अपनी पहचान बनानी पड़ी. इस एक्टर की कजिन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. इस एक्टर का पूरा बैकग्राउंड फिल्मी है, बावजूद इसके यह एक्टर काम के लिए तरसता रहा था. शुरुआती दौर में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद इस एक्टर ने बॉलीवुड छोड़ पायलट बनने का ठान लिया था. हम बात कर रहे हैं, गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश बहल की, जो सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं. सलमान खान ने ही मोहनीश को अपनी फिल्म मैंने प्यार किया में काम दिलवाया था. इस फिल्म में मोहनीश ने सलमान खान के सामने विलेन का रोल प्ले किया था और मोहनीश के करियर की यह पहली हिट फिल्म थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिलने लगी थी.
अब कहां हैं ये एक्टर?
इससे पहले मोहनीश ने डेब्यू फिल्म बेकरार (1983) की थी, जो फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद साल 1984 में हॉरर फिल्म पुराना मंदिर में दिखे, जो हिट हुई, लेकिन इसे बी-ग्रेड कैटेगरी में रखा गया. मैंने प्यार किया के बाद मोहनीश ने सलमान के साथ फिल्म हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी दो ब्लॉकबस्टर फैमिली ड्रामा फिल्मों में काम किया था. धीरे-धीरे मोहनीश को काम मिलना बंद हो गया. मोहनीश ने छोटे पर्दे पर भी काम किया. पिछली बार मोहनीश फिल्म पानीपत (2019) में दिखे थे और इसके बाद से वह छोटे-बड़े और यहां तक कि OTT पर भी नहीं दिख रहे हैं. फिलहाल मोहनीश फैमिली बिजनेस संभाल रहे हैं और उनके पास मुंबई और लोनावाला में आलीशान प्रॉपर्टी है.
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तराखंड: बिरही-निजमुला रोड पर खाई में गिरी शादी से लौट रही कार, 5 की दर्दनाक मौत
सुनील शेट्टी के पत्नी माना के साथ वायरल फोटो, अस्पताल में नातिन इवारा का इंतजार करते हुए आए नजर तो फैंस भी दे बैठे दिल
JEE Main-2 Result 2025: जेईई मेन का परिणाम जारी, ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल किया रैंक 1