March 4, 2025
दुनिया टॉप 5: जर्मनी में भीड़ पर चढ़ाई कार, दो लोगों की मौत, 11 घायल 

दुनिया टॉप 5: जर्मनी में भीड़ पर चढ़ाई कार, दो लोगों की मौत, 11 घायल ​

जर्मनी में सोमवार को एक व्यक्ति ने भीड़ पर कार चढ़ा दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्‍य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमले के लिए 40 साल के एक जर्मन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. राजनेताओं और पुलिस का मानना है कि दक्षिण-पश्चिमी शहर मैनहेम में दोपहर के समय की इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया.

जर्मनी में सोमवार को एक व्यक्ति ने भीड़ पर कार चढ़ा दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्‍य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमले के लिए 40 साल के एक जर्मन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. राजनेताओं और पुलिस का मानना है कि दक्षिण-पश्चिमी शहर मैनहेम में दोपहर के समय की इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया. इस घटना को लेकर जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने एक्स पर कहा कि एक बार फिर हिंसक संवेदनहीन घटना के कारण हम पीड़ितों के रिश्तेदारों के साथ शोक मना रहे हैं. साथ ही कहा कि हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं. वहीं बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य के आंतरिक मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा कि यह घटना हाल के दिनों में हुए उन कई अपराधों में से एक है, जिसमें एक कार का हथियार के रूप में दुरुपयोग किया गया था. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ टैरिफ बढ़ा दिया है. वहीं मेक्सिको-कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ में बदलाव से इनकार कर दिया है. इसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं यूरोपीय रक्षा शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्‍योंकि यूरोपीय संघ ने यूक्रेन पर सैन्य खर्च बढ़ाने की मांग की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तुरंत बाद ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ में किसी भी बदलाव से इंकार कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चेतावनी दी कि वह रूस के साथ युद्ध पर वोलोदिमिर जेलेंस्‍की के रुख को अधिक समय तक नहीं झेलेंगे. वहीं यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा है कि वह युद्ध को जितनी जल्दी हो सके समाप्त करना चाहते हैं. ट्रंप और जेलेंस्‍की के बीच व्‍हाइट हाउस में शुक्रवार को मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. रूस के कुर्स्‍क इलाके के 33 लोगों को यूक्रेन ने लौटा दिया है. रूस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. मॉस्को ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने कुछ नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए कीव के साथ एक समझौता किया है, जो आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन के पड़ोसी सुमी क्षेत्र में घुस गए थे. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को हमास को धमकी दी कि अगर उसने गाजा में बंधकों को वापस नहीं किया तो इसके उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जबकि फिलिस्तीनी समूह ने उनकी सरकार पर युद्धविराम को बाधित करने का आरोप लगाया. NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.