March 4, 2025
जापान में मौजूद है दुनिया का सबसे छोटा पार्क, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

जापान में मौजूद है दुनिया का सबसे छोटा पार्क, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम​

जापान में बने एक छोटे पार्क ने इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बाजी मार ली. Guinness World Records ने अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया के इस सबसे छोटे पार्क की वीडियो शेयर किया है.

जापान में बने एक छोटे पार्क ने इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बाजी मार ली. Guinness World Records ने अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया के इस सबसे छोटे पार्क की वीडियो शेयर किया है.

World Smallest Park Of Japan: जापान ने एक बार फिर अपनी अनोखी खोज से दुनिया को चौंका दिया है. इस बार चर्चा में है एक बेहद छोटा पार्क, जिसे दुनिया का सबसे छोटा पार्क घोषित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है. Guinness World Records ने अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया के सबसे छोटे पार्क की वीडियो डालते हुए बताया कि, दुनिया का सबसे छोटा पार्क सिर्फ 0.24 वर्ग मीटर का है, जो जापान में स्थित है.

ये भी पढ़ें:-उम्र 3 साल, 6 फीट 8 इंच ऊंचाई, नाम किंग कांग..जानें क्यों दुनियाभर में वायरल हो रहा है यह क्यूट भैंसा

कहां स्थित है यह अनोखा पार्क? (World Smallest Park)

यह पार्क जापान के टोक्यो शहर में स्थित है और इसका आकार मात्र कुछ सेंटीमीटर का है. हालांकि, आकार में छोटा होने के बावजूद यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:-100 साल का दूल्हा…102 साल की दुल्हन, ये है दुनिया की सबसे अनोखी शादी, जिसने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैसे मिला यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड? (Smallest Park In The World)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने इस पार्क का निरीक्षण किया और इसे दुनिया का सबसे छोटा पार्क घोषित किया. इस पार्क का क्षेत्रफल इतना छोटा है कि इसमें केवल एक छोटा पौधा और कुछ घास ही समा सकते हैं.

यहां देखें वीडियो

इससे पहले कौन था रिकॉर्ड धारक? (Duniya Ke Sabse Chhote Park)

इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के ओरेगन स्थित ‘मिल्स एंड्स पार्क’ (Mill Ends Park) के नाम था, जिसका क्षेत्रफल मात्र 0.292 वर्ग मीटर था. हालांकि, जापान के इस नए पार्क ने उसे भी पीछे छोड़ दिया और अब यह आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे छोटा पार्क बन चुका है.

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, एक साथ समा जाएंगे कई खली, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, जानिए किसने बनाया

क्या खासियत है इस पार्क की? (Guinness World Record Of Smallest Park)

अत्यधिक छोटा आकार- यह पार्क दुनिया के सबसे छोटे पार्क के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है. पर्यटकों का आकर्षण- इस अनोखे पार्क को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य- छोटे आकार के बावजूद यह पार्क हरियाली और सौंदर्य का प्रतीक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:-शख्स ने उगाई ऐसी अनोखी घास, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम

जापान में अनोखे रिकॉर्ड्स की परंपरा (Tokyo Tourism)

जापान हमेशा से अपनी अनोखी खोजों और रिकॉर्ड्स के लिए मशहूर रहा है. इस देश में कई ऐसे स्थान और चीजें हैं जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बना चुकी हैं, और अब इस छोटे से पार्क ने भी इस सूची में अपनी जगह बना ली है. जापान का यह मिनि पार्क न केवल दुनिया का सबसे छोटा पार्क बन चुका है, बल्कि इसने अपनी अनोखी विशेषताओं के चलते लोगों का ध्यान भी खींचा है. यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने वाला एक अनोखा और दिलचस्प स्थान है, जो साबित करता है कि छोटी चीजें भी बड़े प्रभाव डाल सकती हैं.

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.