March 6, 2025
चीन के शी युआन मंदिर की 'गोल्ड चेन' वाली बिल्ली ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, हाई फाइव से दे रही अनोखा आशीर्वाद

चीन के शी युआन मंदिर की ‘गोल्ड चेन’ वाली बिल्ली ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, हाई-फाइव से दे रही अनोखा आशीर्वाद​

सुझोऊ के प्रसिद्ध मंदिर में हाई-फाइव से आशीर्वाद बांट रही 'लकी कैट', भक्तों की लंबी कतारें लगीं, देखें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो.

सुझोऊ के प्रसिद्ध मंदिर में हाई-फाइव से आशीर्वाद बांट रही ‘लकी कैट’, भक्तों की लंबी कतारें लगीं, देखें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह कमाल का वीडियो.

Chinese temple cat blesses visitors with high-fives: चीन के शी युआन मंदिर (Xi Yuan Temple) में रहने वाली एक खास बिल्ली इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी बन गई है. इस बिल्ली की खासियत है कि यह गोल्ड चेन पहने हुए भक्तों को हाई-फाइव देकर आशीर्वाद देती है. यह अनोखा नज़ारा इतना लोकप्रिय हो गया है कि मंदिर में इसे देखने और इसके स्पेशल ब्लेसिंग को पाने के लिए लंबी कतारें लगने लगी हैं. यह अनोखी बिल्ली न केवल भक्तों का दिल जीत रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. मंदिर में आने वाले पर्यटक इसके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं, जिससे यह बिल्ली अब ‘लकी कैट ऑफ शी युआन टेम्पल’ के नाम से मशहूर हो गई है.

ये भी पढ़ें:- यूनिवर्सिटी ने बिल्ली को दी ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ की उपाधि, बड़ी दिलचस्प है वजह

कैसे बना कैट पुजारी इंटरनेट सेंसेशन? (Xi Yuan Temple cat viral video)

सुझोऊ के शी युआन मंदिर (जिसे वेस्ट गार्डन टेम्पल (West Garden Temple) भी कहा जाता है) में यह बिल्ली एक तरह से श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बन गई है. मंदिर में जाने वाले भक्त जब इस बिल्ली की ओर हाथ बढ़ाते हैं, तो यह अपनी छोटी सी प्यारी पंजा (paw) आगे बढ़ाकर हाई-फाइव देती है. इसे लोग शुभ संकेत मान रहे हैं और इसे अपना भाग्यशाली आशीर्वाद समझकर उत्साहित हो रहे हैं. इस खास वीडियो को China Focus नामक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, सुझोऊ के वेस्ट गार्डन टेम्पल में यह प्यारी बिल्ली गोल्ड चेन पहनकर भक्तों को हाई-फाइव दे रही है और तस्वीरों के लिए पोज़ भी कर रही है. यह मंदिर में आने वालों को आशीर्वाद और सौभाग्य दे रही है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं (China temple cat)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बिल्ली सबको अमीर बनने का आशीर्वाद दे रही है, तुम अमीर बनो, तुम भी अमीर बनो. दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, मुझे उम्मीद है कि इसे रोज रात को ताजा मछली खाने को मिलती होगी. कुछ लोगों ने इसे दुनिया की सबसे क्यूट पुजारी बताया.

ये भी पढ़ें:- बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, जानें क्या था बॉस का रिएक्शन

शी युआन मंदिर का ऐतिहासिक महत्व (Good luck cat Suzhou)

शी युआन मंदिर (जिसे वेस्ट गार्डन टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है) चीन के सुझोऊ, जिआंगसु प्रांत में स्थित एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है. इसे सॉन्ग वंश (960-1279 AD) के दौरान बनाया गया था और वर्षों में कई बार इसका जीर्णोद्धार किया गया. मंदिर अपनी पारंपरिक चीनी वास्तुकला, प्राचीन बौद्ध ग्रंथों, कलाकृतियों और सुंदर बगीचों के लिए प्रसिद्ध है. यह न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है.

ये भी पढ़ें:- बिल्ली का पीछा करते हुए मक्के के खेत में गुम हुआ 3 साल का बच्चा

कैसे बना यह मंदिर टूरिस्ट हॉटस्पॉट? (Instagram viral cat)

शी युआन मंदिर पहले ही अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए मशहूर था, लेकिन अब यह हाई-फाइव कैट की वजह से दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. अब न सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु बल्कि विदेशी पर्यटक भी इस मंदिर में इस अनोखी बिल्ली का आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं. चीन के शी युआन मंदिर की यह अनोखी बिल्ली अब न केवल मंदिर की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि यह आस्था और मनोरंजन का अनोखा संगम भी बन गई है. हाई-फाइव देकर भक्तों को आशीर्वाद देने वाली इस बिल्ली की मासूमियत और क्यूटनेस ने इसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. अगर आप भी चीन घूमने जाएं, तो इस लकी कैट से हाई-फाइव लेना न भूलें.

ये भी देखें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.