PM Modi Mukhwa-Harshil Visit: मुखवा मंदिर में दर्शन के बाद पीएम ने मुखवा की सफेद बर्फीली पहाड़ियों का आनंद लिया. दूरबीन से उन्होंने इन खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार किया.
पीएम मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले वह मां गंगा के मायके मुखवा (PM Modi Mukhwa-Harshil Visit) गए. वहां पूजा करने के बाद उन्होंने हर्षिल में एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई और फिर एक जनसभा को संबोधित किया. सिर पर पहाड़ी टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए पीएम मोदी का अंदाज देखते ही बन रहा था. उनकी रैली में भारी भीड़ पहुंची और काफी उत्साहित भी दिखी. पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को पर्यटन के कुछ ऐसे आइडिया दिए कि वहां सीटियां बजने लगीं.
ये भी पढ़ें-घाम तापो… PM मोदी ने उत्तराखंड की हर्षिल रैली में ऐसा क्या आइडिया दिया कि सीटियां बज गईं
‘घाम तापो…’ : PM मोदी ने उत्तराखंड की हर्षिल रैली में ऐसा क्या आइडिया दिया कि सीटियां बज गईं#PMModi | #Uttarakhand pic.twitter.com/TvNY2IYnf3
— NDTV India (@ndtvindia) March 6, 2025
मुखवा में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने हर्षिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य के अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे.
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/XZ4Lcnwwbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
मुखवा में मां गंगा की आराधना करने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद कलाकारों के साथ पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद लिया. सिर पर पहाड़ी टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए पीएम मोदी खूब जंच रहे थे. पीएम मोदी ने पूरी विनम्रता के साथ हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया.
#WATCH | उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने के दौरान उनके बीच पहुंचे।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/6A8En2DPfG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
माथे पर चंदन और हाथों में पूजा की थाली लिए मुखवा मंदिर में पीएम मोदी पूरी तरह से भक्तिभाव में डूबे दिखाई दिए. बता दें कि पीएम मोदी दूसरी बार मुखवा पहुंचे थे. इससे पहले वह साल 2018 में जवानों संग दीपावली मनाने मुखवा गए थे.
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन निवास पर पूजा-अर्चना की।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/f5Ql6JqmkH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
मंदिर में दर्शन के बाद पीएम ने मुखवा की सफेद बर्फीली पहाड़ियों का आनंद लिया. दूरबीन से उन्होंने इन खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार किया. बर्फ से ढकी ये सफेद पहाड़ियां मन मोह लेने वाली हैं.
#WATCH | उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लिया और यहां एकत्रित लोगों का अभिवादन भी किया।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/RAyNw5w6xf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
हर्षिल-मुखवा में पर्यटन को लेगेंगे पंख
पीएम मोदी का हर्षिल-मुखवा दौरा धार्मिक और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. पीएम के दौरे से इस क्षेत्र का प्रचार-प्रसार होगा और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. घूमने के लिए आपकी अगली पसंदीदा डेस्टिनेशन ये जगह भी हो सकती है. हर्षिल उत्तराखंड की वह खूबसूरत जगह है, जो पर्यटन से अभी भी अछूती है. मनोरम पहाड़ियों के बीच बसे इस क्षेत्र की खूबसूरती देखते ही बनती है. पीएम मोदी के दौरे के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन को जरूर बढ़ावा मिलेगा.
NDTV India – Latest
More Stories
अक्षय कुमार की बहन अल्का खूबसूरती में भाभी ट्विंकल से नहीं है कम, क्यों उनकी शादी से नाराज हो गए थे खिलाड़ी कुमार, वजह हैरान कर देगी
साहिबाबाद रिहान मर्डर केस का खुलासा, इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने की खुन्नस में की हत्या
NDTV इंडिया ने दिल्ली की CM को सौंपी जनता की विश लिस्ट, चलाई थी खास मुहिम