8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. पीएम मोदी 8 मार्च को गुजरात के नवसारी में होंगे. जहां उनके कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था महिलाओं के हाथों में ही होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को गुजरात के नवसारी में होंगे. लेकिन पीएम मोदी का यह कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों से अलग होगा. क्योंकि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा सिर्फ महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. दरअसल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. ऐसे में इन दिन महिलाओं के सम्मान और उनकी दक्षता को सराहते हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा केवल महिला पुलिस कर्मियों को सौंपा गया है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.
गुजरात के मंत्री ने कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी. उन्होंने कहा कि देश में यह पहली ऐसी पहल होगी.
महिला दिवस के मौके पर अनूठी पहल
राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है. भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी – नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक.”
सांघवी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी एवं आरक्षी शामिल होंगी. प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह आठ मार्च को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की सुरक्षा में कितनी महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात
सांघवी ने कहा, ‘‘ 2,100 से अधिक आरक्षी, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी समेत सभी महिला पुलिसकर्मी उस दिन सुरक्षा संभालेंगी.”
मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी. उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तर प्रदेश: एक व्यक्ति ने संपत्ति के लिए भाइयों पर उनकी मां को जहर देने का आरोप लगाया
Trump Tariff War: क्या China, Mexico, Canada पर भारी टैरिफ़ भारत के लिए बड़ा मौका?
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में दो समूहों के बीच झड़प में सात लोग घायल, 15 से अधिक पर मामला दर्ज