इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अपना सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में कर रही है। बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होगा। इसमें 100 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज एक साथ नजर आएंगे। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल होने के लिए 8 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे। वे होटल हयात रिजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुईट में की है। इस सुईट के एक रात की कीमत 2.50 लाख रुपए है। यहां कुल 34 सुईट बुक किए गए हैं। इनमें बॉलीवुड बड़े एक्टर रुकेंगे। इसके अलावा जयपुर आने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए खास जायकों का मेन्यू तैयार किया गया है। मेन्यू में राजस्थानी कुजिन मारवाड़-मेवाड़ और शेखावाटी के खास व्यंजन तैयार किए जाएंगे। इसके साथ खास डिमांड पर बथुए की सब्जी भी परोसी जाएगी। गुरुवार (6 मार्च) से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था। सबसे पहले आने वालों में माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा शामिल हैं। शाहरुख के लिए बुक हुआ सबसे महंगा सुईट
शाहरुख खान जहां रुकेंगे वो पूरा इटालियन डिजाइन से बना 3 बीएचके सुईट है, जो होटल के सेकेंड फ्लोर पर बना है। 5 मार्च यानी बुधवार को ही इसे पूरी तरह से सिक्योर कर दिया गया है। इसका ड्रॉइंग रूम विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक लाइब्रेरी और भारतीय समकालीन कलाकृतियां हैं। शाहरुख खान के साथ उनकी फैमिली और टीम के कुछ सदस्य यहां ठहरेंगे। जयपुर में आईफा के लिए होटल हयात रिजेंसी, इंटर कॉन्टिनेंटल, नोवोटेल, मैरियट जयपुर बुक किए गए हैं। हयात रिजेंसी में सभी बड़े कलाकार रुकने वाले हैं। आयोजकों ने पूरे होटल को बुक किया है, इसमें तीन दिन तक सिर्फ आयोजन से जुड़े सेलिब्रिटी ही रुक पाएंगे। एक्टर-एक्ट्रेस सीखेंगे पॉट बनाना
होटल हयात रेजेंसी के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर दुष्यंत शेखावत ने कहा- हमारे पास 245 कमरे और 34 सुईट हैं। हम यहां आने वाले सेलेब्रिटीज को एक यूनीक एक्सपीरियंस देने का प्रयास कर रहे हैं। हम राजस्थान की कलाओं को यहां शोकेस करने वाले हैं। वेलकम से लेकर आर्ट परफॉर्मेंस में राजस्थान की झलक नजर आएगी। कलाकार यहां पॉट मेकिंग भी सीख सकेंगे। राजस्थानी फूड्स को लेकर भी हम काम कर रहे हैं। जो बड़े नाम यहां होंगे उनमें इसमें वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, राजकुमार राव, शाहिद कपूर, मीका सिंह, हनी सिंह, अभिषेक बनर्जी सहित कई एक्टर्स और सिंगर्स भी हैं। वुमंस डे को लेकर होगा स्पेशल कार्यक्रम
आईफा के इवेंट 7 मार्च ही शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ नामक एक खास सेशन होगा। इस कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विनर डायरेक्टर गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी। इस इवेंट को IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान होस्ट करेंगी। यह विशेष आयोजन 7 मार्च को रात 8:30 बजे जयपुर के हयात रिजेंसी मानसरोवर में होगा। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। …. जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… माधुरी दीक्षित-नुसरत भरूचा IIFA अवॉड्र्स के लिए पहुंचीं जयपुर:विजय, अपारशक्ति और अभिषेक ने किया रिहर्सल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। इस साल की थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ रखी गई है। गुरुवार देर शाम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा जयपुर पहुंचीं। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई छावा:7 मार्च को तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी; ट्रेलर जारी होने के बाद विवादों में थी फिल्म
IIFA में आज शाहरुख और माधुरी साथ डांस करेंगे:राज मंदिर में दीया कुमारी बोलीं- स्कूल बंक कर यहां फिल्म देखने आती थी
हनी सिंह के कंसर्ट का 1 करोड़ का सामान जब्त:इंदौर नगर निगम को नहीं दिया पूरा टैक्स; आयोजक बोले-कुछ खास फायदा नहीं हुआ