इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे। अवॉड्र्स के लिए दो दिन से कई बॉलीवुड स्टार जेईसीसी में रिहर्सन कर रहे हैं। गुरुवार को माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस की और शुक्रवार को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने होस्टिंग की रिहर्सल की। वहीं, नोरा फतेही, शाहिद कपूर ने भी डांस की रिहर्सल की। श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस की मंच पर रिहर्सल की। आईफा को खास बनाने के लिए पंजाबी सिंगर मीका सिंह भी रिहर्सल करने पहुंचे। अब पढ़िए, बॉलीवुड के कौन-कौन से कलाकार अवॉर्ड फंक्शन के लिए जयपुर आए… इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान जयपुर पहुंचेंगी। वे जयपुर के नोवेटल होटल के सबसे महंगे सुईट में रूकने वाली हैं। वहीं, ओटीटी के कई बड़े चेहरे जयपुर पहुंच चुके हैं। वेब सीरीज पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को शाहरुख खान से लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे। देर रात बॉबी देओल, जयदीप अहलावत, अली फजल एयरपोर्ट पहुंचे थे। शाहरुख खान के आने पर एयरपोर्ट पर बनी जाम की स्थिति
शुक्रवार को जब शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब वहां दो फ्लाइट के यात्री भी एयरपोर्ट के अंदर मौजूद थे। इसके कारण एयरपोर्ट पर भीड़ हो गई। एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे पैसेंजर शाहरुख की एक झलक के लिए गेट पर ही रुक गए। शाहरुख ने कार में बैठने के दौरान फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख तीन दिन जयपुर में रहेंगे। वे 9 मार्च को IIFA अवॉड्र्स में परफॉर्मेंस देंगे। 9 मार्च को होगी शोले फिल्म की स्क्रीनिंग
‘शोले’ और ‘राजमंदिर सिनेमा’ के 50 साल पूरे होने का यह जश्न जयपुर के लिए ऐतिहासिक पल होगा। इस आयोजन के जरिए न सिर्फ भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान दिया जाएगा, बल्कि यह भी दर्शाएगा कि जयपुर सिनेमा प्रेमियों और बड़े आयोजनों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है। राज मंदिर के ऑफिस इंचार्ज अंकुर खंडेलवाल ने बताया- शोले और राज मंदिर के 50 साल का जश्न आईफा के साथ मना रहे हैं। शोले की एक स्पेशल स्क्रीनिंग 9 मार्च को सुबह 11 बजे रखी गई है। एक अद्भुत सिनेमा को जयपुर में लोग देख पाएंगे, इसे हम खास बनाने में जुटे हुए हैं। ये भी पढ़ें… IIFA-अवॉड्र्स के लिए जयपुर पहुंचे शाहरुख,फैंस को फ्लाइंग किस दिया:माधुरी बोलीं- मुझे रील बनाना काफी पसंद; तेजाब फिल्म के गाने पर डांस किया इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इवेंट के लिए शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च:इवेंट में एक्टर ने बताया- महेश भट्ट की फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मना कर दिया
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई छावा:7 मार्च को तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी; ट्रेलर जारी होने के बाद विवादों में थी फिल्म
IIFA में आज शाहरुख और माधुरी साथ डांस करेंगे:राज मंदिर में दीया कुमारी बोलीं- स्कूल बंक कर यहां फिल्म देखने आती थी