पीएम मोदी ने कहा कि नवसारी के इस कार्यक्रम में नारी शक्ति के सामर्थ्य को देखा जा सकता है. इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली है. यह नारी शक्ति के सामर्थ्य का एक उदाहरण है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी (PM Modi In Navsari) में लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में उनको माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला. आज महिला दिवस पर उनकी मातृभूमि गुजरात में इतनी बड़ी संख्या में सभी माताओं, बहनों, बेटियों की मौजूदगी में मिले प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए वह मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करते हैं.
पीएम ने कहा कि आज सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने और उनसे सीखने का दिन है. सभी महिलाओं का अभिनंदन और धन्यवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह गर्व से कह सकते हैं कि वह दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हैं. उनके जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों, बेटियों का आशीर्वाद है और यह लगातार बढ़ रहा है.
#WATCH | नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम सभी के लिए महिलाओं से प्रेरणा लेने, उनसे सीखने का दिन है। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं… मेरे जीवन के खाते में करोड़ों… pic.twitter.com/VtmwFc16qU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2025
शास्त्रों में नारी को मिला नारायणी का दर्जा
पीएम मोदी ने कहा कि शास्त्रों में नारी को नारायणी कहा गया है. नारी का सम्मान समाज और देश के विकास की पहली सीढ़ी है, इसलिए भारत विकसित देश बनाने के लिए और तेज़ विकास के लिए महिला-नेतृत्व वाले विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. उनकी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.
देश में अहम पदों पर बढ़ी महिलाओं की भागीदारी
उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या पुलिस, महिलाएं देश के हर क्षेत्र और आयाम में परचम लहरा रही हैं. 2014 के बाद से देश में अहम पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है. 2014 के बाद से केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं मंत्री बनी और संसद में भी महिलाओं की मौजूदगी में बड़ी बढ़ोतरी हुई.
विकसित भारत का संकल्प पूरा होकर रहेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवसारी के इस कार्यक्रम में नारी शक्ति के सामर्थ्य को देखा जा सकता है. इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली है. इतने बड़े आयोजन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी सभी महिलाएं हैं. कांस्टेबल, एसपी, डीएसपी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक, यहां सुरक्षा व्यवस्था महिलाएं संभाल रही हैं. यह नारी शक्ति के सामर्थ्य का एक उदाहरण है. आप सभी से मिलकर ये विश्वास मजबूत हो जाता है कि विकसित भारत का संकल्प पूरा होकर रहेगा और नारी शक्ति इसमें बड़ी भूमिका निभाएगी.
बता दें कि पीएम मोदी ने नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले G-SAFAL और G-MAITRI समेत विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया.
NDTV India – Latest
More Stories
1975 में इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका, इस फिल्म ने शोले से भी ज्यादा कमाया था प्रॉफिट
बेहद प्यारी है करिश्मा कपूर की हमशक्ल, गांव में बकरी चराती हुईं वायरल
Bihar Board कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 9वीं की परीक्षा 20 मार्च से