पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच हो रही मुलाकात को आधिकारिक तौर पर कुंभ के सफल आयोजन के बाद शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की थी. सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर योगी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. संगठन में फेरबदल को लेकर भी योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से ये बताया गया है कि महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद ये शिष्टाचार मुलाक़ात है.
यूपी में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं
उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. अभी मंत्रिमंडल में 21 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री हैं, यानी कुल 54 मंत्री हैं. इस हिसाब से 6 मंत्री पद अभी भी खाली हैं. साथ ही चर्चा यह भी है कि कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है या कुछ को संगठन का कार्य भी सौंपा जा सकता है. साथ ही मंत्रिमंडल में सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखने की कोशिश होगी.
2027 में यूपी में होने है विधानसभा के चुनाव
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव 2027 में होने है. पिछले 8 साल से यूपी में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साल 2022 में हुए चुनाव में भी बीजेपी को पूरी बहुमत मिली थी. 2027 के चुनाव लेकर बीजेपी में बड़े स्तर पर संगठन में भी बदलाव की संभावना है.
ये भी पढ़ें-:
UP: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या की क्या थी वजह? सामने आई ये जानकारी
NDTV India – Latest
More Stories
LIVE: संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, लोकसभा में जमकर हंगामा
बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐश्वर्या ने किया था डेब्यू, करुणानिधि, जयललिता और MGR की लाइफ से थी इंस्पायर
Tax Saving Tips: टैक्स बचाने का आखिरी मौका! 31 मार्च से पहले निपटा लें ये जरूरी काम