मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई.
मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर पथराव हुआ. इस दौरान महू में जमकर पत्थर बाजी और आगजनी की घटना भी हुई, वहीं कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि पेट्रोल बम भी फेंके गए.
पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसूगैस
हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसूगैस की मदद ली. महू में स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई और रिजर्व फोर्स को बुलाया गया. पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर दी कड़ी सुरक्षा कर रखी है. फिलहाल महू में शांति की स्थिति बनी हुई है. लेकिन प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकें.
आखिर किस बात पर हुई झड़प
बतायाजा रहा है कि महू की जामा मस्जिद के पास जब जश्न मनाया जा रहा था, तब कुछ लोगों में झड़प हो गई. मामला झड़प तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि हाथापाई तक हो गई. फिर दोनों ओर से पथराव हुआ. पुलिस का भारी बल क्षेत्र में पहुंचा हुआ है. बताया ये भी जा रहा है कि रमजान के दौरान इबादत के बाद और आतिशबाजी को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इंदौर से अधिकारियों का दल महू भेजा गया है, जो कि घटनास्थल पर तैनात है. पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. बताया
NDTV India – Latest
More Stories
1975 में इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका, इस फिल्म ने शोले से भी ज्यादा कमाया था प्रॉफिट
बेहद प्यारी है करिश्मा कपूर की हमशक्ल, गांव में बकरी चराती हुईं वायरल
Bihar Board कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 9वीं की परीक्षा 20 मार्च से