एअर इंडिया ने कहा कि उड़ान के करीब एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद चालक दल ने बताया कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कुछ शौचालय जाम हो गए हैं. इसके बाद विमान के 12 में से आठ शौचालय अनुपयोगी हो गए, जिससे विमान में सवार सभी लोगों को परेशानी हुई.
शिकागो से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई 126 को 6 मार्च को कई घंटे आकाश में रहने के बाद अमेरिकी शहर वापस लौटना पड़ा था. अब एनडीटीवी के पास उस फ्लाइट बोइंग 777-300ईआर जेटलाइनर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शौचालय के पाइप को साफ करते देखा जा सकता है.
एयरलाइन ने उस दिन कहा था कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा था. हालांकि दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान के शौचालयों के जाम होने के कारण शिकागो लौटना पड़ा था.

कुछ दिनों बाद सोमवार को एअर इंडिया ने कहा कि उसकी जांच से पता चला कि पानी के जरिए पॉलिथीन बैग और कपड़े के टुकड़े बहाए गए जो पाइपलाइन में फंस गए थे.
तस्वीरों में शौचालय सिस्टम से जुड़ी एक ट्यूब से एक बड़ा कपड़ा हटाते हुए देखा जा सकता है. विमान के अधिकांश शौचालय जाम हो गए थे.

एनडीटीवी की इन तस्वीरों में पिछले दो सप्ताह के दौरान संचालित एयर इंडिया की अलग-अलग उड़ानों से संबंधित तस्वीरें शामिल हैं.
इनमें से एक तस्वीर में विमान की प्लंबिंग ट्यूब से पूरा कंबल निकालते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में ट्यूब में कपड़े का एक टुकड़ा दिखाई दे रहा है.

एआई 126 उड़ान की वापसी पर एक विस्तृत बयान में एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उड़ान के करीब एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद चालक दल ने बताया कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कुछ शौचालय जाम हो गए हैं. इसके बाद विमान के 12 में से आठ शौचालय अनुपयोगी हो गए, जिससे विमान में सवार सभी लोगों को परेशानी हुई.

एअर इंडिया ने कहा कि विमान को जब वापस लेने का निर्णय लिया गया, तब वह अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, जिससे यूरोप के कुछ ऐसे शहर पीछे छूट गए थे, जहां विमान को मोड़ा जा सकता था.
हालांकि, अधिकांश यूरोपीय हवाई अड्डों पर रात्रिकालीन परिचालन पर प्रतिबंध के कारण, विमान को वापस शिकागो के ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाने का निर्णय किया गया. विमान को वापस लेने का निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के हित में लिया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
होली पर ना लेकर आएं नकली घी, इस तरह करें फेक और Pure Ghee की पहचान
बिना दर्द चेहरे के अनचाहे बालों को ऐसे करें क्लीन, बहुत आसान है नुस्खा
Pradosh Vrat March: प्रदोष व्रत पर इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, मान्यतानुसार शिव शंकर की मिलेगी कृपा