गूगल का यह ऑफिस अंदर से देखने के बाद आप अपने ऑफिस के बारे में सोचकर खुद से सवाल करेंगे के यह मैं कहां काम कर रहा हूं.
गूगल दुनियाभर में मौजूद अपने लग्जरी ऑफिस के लिए भी पॉपुलर है. गूगल ऑफिस किसी जन्नत से कम नहीं हैं. गूगल के कर्मचारी ऑफिस में काम के साथ-साथ कई एक्टिविटिज का भी लुत्फ उठाते हैं. गूगल अपने कर्मचारियों को न सिर्फ काम बल्कि बीच-बीच में फन करने का भी टाइम देता है. गूगल ऑफिस के आर्किटेक्चर और इसके इंटीरियर देखते ही इंसान खुद को दूसरी दुनिया में महसूस करने लगता है. यहां, वर्कप्लेस पर एमिनिटीज, फ्री फूड, नैप रूम्स और एंटरटेनमेंट एरिया भी है. गूगल सालों से अपने ऑफिस की फैसिलिटी के चलते चर्चा में रहा है और इसका हेड क्वार्टर सिलिकॉन वैली ( यूएस) में है. अब एक सोशल मीडिया यूजर ने लोगों को गुरुग्राम स्थित लग्जरी गूगल ऑफिस की सैर कराई है.
गूगल ऑफिस की सैर (Google Office Tour)
Couture Designer शिवानी गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिवानी ने गूगल ऑफिस के अंदर की सैर कराई है, जिसे देखने के बाद खुद के ऑफिस को याद कर किसी का भी मन खट्टा हो सकता है. अपने पोस्ट के कैप्शन में शिवानी ने लिखा है, ‘गूगल ऑफिस में एक और थकान भरा दिन’. वीडियो में देखेंगे कि शिवानी गूगल ऑफिस में एंट्री करती है और इसके बाद माइक्रो किचन, पूल टेबल के साथ गेम्स रूम्स, नैप रूम, कॉजी रूम और मसाज चेयर रूम नजर आता है. साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और कॉम्फी कॉउच्स भी हैं.
देखें Video:
गूगल ऑफिस देख लोग हैरान (Internet reacts to Google Office)
शिवानी ने इस वीडियो को हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर 5 लाख 24 हजार और 369 लाइक्स आ चुके हैं और इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. शिवानी के शेयर किए गये वीडियो में गूगल का ऑफिस देखने के बाद कुछ लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई और वो फ्यूचर में ऐसे ही ऑफिस में काम करने की आशा कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘एक छोटा सा सवाल.. क्या इन थकाऊ एंटरटेनमेंट सेशन के बीच कोई काम का ब्रेक होता है?. दूसरे ने लिखा, ‘आप इस तरह की नौकरी के लिए एक महीने में कितना पे कर रही हैं? एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे सच में नैप रूम की जरूरत है, सभी ऑफिस में यह फैसिलिटी होनी चाहिए’. एक और यूजर लिखता, ‘वाकई में बहुत थका देने वाला दिन था और आखिर में आपको मसाज की जरूरत थी, आप इसके हकदार हैं’.
गूगल ऑफिस सुविधाएं (Google Office Facilities)
गौरतलब है कि गूगल ऑफिस अपने शानदार डिजाइन, इनोवेटिंग आर्किटेक्चर और कर्मचारियों को बेहतरीन फैसिलिटी देने के लिए पॉपुलर है. गूगल अपने कर्मचारियों के लिए एक कंफर्टेबल और प्रेरणादायक वर्क एनवायरनमेंट तैयार करता है. कर्मचारियों को फिजिकल और मेंटल हेल्थ सपोर्ट करने के लिए गूगल ऑफिस में अल्ट्रा मॉडर्न फिटनेस सेंटर, ऑन-साइट चाइल्ड केयर, कैफेटेरिया, गेम रूम, एंटरटेनमेंट एरिया और भी कई सुविधाएं हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
गर्म दूध में एक चम्मच ये चीज मिलाकर करें सेवन, फायदे जान आप भी आज से ही शुरू कर देंगे पीना
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, कक्षा 8वीं परीक्षा का शेड्यूल रीवाइज्ड, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
GATE 2025 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 15 मार्च तक कर सकेंगे सुधार