बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है मगर वो पब्लिक इवेंट में अक्सर नजर आती हैं. रेखा अपने स्टाइल की वजह से अभी भी लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है मगर वो पब्लिक इवेंट में अक्सर नजर आती हैं. रेखा अपने स्टाइल की वजह से अभी भी लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं. रेखा जहां भी जाती हैं वो अपने चार्म से सभी की अटेंशन अपनी तरफ खींच लेती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च पर गई थीं. जहां पर उन्होंने अपनी एक शायरी सुनाई. जो हर जगह वायरल हो गई है. हर कोई रेखा की तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
रेखा ने सुनाई शायरी
रेखा ने अपनी फिल्म सिलसिला की एक मशहूर शायरी भी सुनाई. उन्होंने कहा-‘जो बात में कहना चाहती हूं लेकिन वो बात जो लफ्जों में अदा हो जाए वो बात ही क्या होगी? मेरा डायलॉग नई है सिलसिला का डायलॉग है.’ रेखा की ये शायरी सुनकर लोगों को रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म सिलसिला की याद आ गई थी. उसके बाद अपनी खुद की बनाई शायरी सुनाई. उन्होंने कहा-लेकिन इतना ही कहूंगी कि जो चाहते हो वो कहते हो चुप रहने की लज्जत क्या जानो? ये राज-ए-मोहब्बत है प्यारे तुम राज-ए-मोहब्बत क्या जानो? ये मेरा घिसा पिटा एक ही शेर है जो मुझे आता है. वैसे मैंने जिंदगी में एक ही शेर लिखा है कह दूं? अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि किसी और चाह की चाहत भी न रहे.
रेखा को आई प्यार की याद?
रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर किसी से छुपा नहीं है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा के लिए अपने प्यार को पब्लिक में स्वीकारा नहीं. वहीं रेखा ने अपने प्यार को लेकर हमेशा हिंट दी है. जब भी अमिताभ बच्चन का नाम आता है तो उनके एक्सप्रेशन बदल जाते हैं. वो अलग ही ब्लश करने लगती हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो आज भी अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं.
रेखा के लुक की बात करें तो ट्रेलर लॉन्च पर सिल्क साड़ी की जगह व्हाइट ब्लेजर में पहुंची थीं. उन्होंने ब्लेजर के साथ सेम कलर का साटिन ब्लाउज और वाइड लेग पैंट कैरी की थी. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: ऋषभ पंत की बहन की शादी में MS धोनी ने किया धमाकेदार डांस, सुरेश रैना ने लूट ली महफिल
होली पर ‘कलर बम’ ट्रेंड से बनाएं वायरल Reels, इस अनोखे ट्रेंड से मिनटों में वायरल होगा आपका VIDEO
इस कंपनी के HR मैनेजर ने 8 साल तक चलाया सैलरी स्कैम, 22 फर्जी कर्मचारियों के नाम पर ठगे लाखों