ICMR Data leak: देश का अबतक का सबसे बड़ा डेटा लीक का खुलासा हुआ है। आईसीएमआर के पास मौजूद 81.5 करोड़ लोगों का डेटा ग्रे मार्केट में पहुंच गया है। देशवासियों का डिटेल लीक होने का संज्ञान में लेते हुए सीबीआई जांच कर सकती है। हालांकि, अभी आईसीएमआर ने इस संबंधी कोई शिकायत नहीं की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पास 81.5 करोड़ भारतीयों का डिटेल उपलब्ध था। यह डेटा लीक हो चुका है। मामले में सीबीआई जांच कर सकती है। एक ‘थ्रेट एक्टर’ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर डार्क वेब पर ब्रीच्ड फोरम में डेटाबेस का विज्ञापन किया है। इस एड में 81.5 मिलियन भारतीय नागरिकों के रिकॉर्ड शामिल हैं। इस डेटाबेस में भारतीयों के नाम, फोन नंबर और पते के साथ आधार और पासपोर्ट की जानकारी भी है। फोरम में दावा किया गया है कि भारतीयों के कोविड-19 टेस्ट के डेटा हैं जोकि आईसीएमआर के पास थे।
फरवरी से कई बार आईसीएमआर में साइबर अटैक
न्यूज रिपोर्ट की मानें तो आईसीएमआर के डेटाबेस में फरवरी महीना से कई बार साइबर अटैक हो चुका है। इस साइबर अटैक की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों के साथ साथ आईसीएमआर को भी थी। पिछले साल आईसीएमआर सर्वर को हैक करने की 6,000 से अधिक कोशिशें की गईं। सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों ने आईसीएमआर से किसी भी डेटा लीक को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा था।
बताया जा रहा है कि CERT-In ने आईसीएमआर को डेटा लीक के बारे में जानकारी देते हुए सैंपल डेटा वेरिफिकेशन के बारे में कहा है। एजेंसी ने सेल के लिए जारी किए गए डेटा को आईसीएमआर के मेन डेटा से मिलान करने के कहा है।
आईसीएमआर डेटा लीक कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं
विभिन्न साइबर एजेंसियों और मंत्रालयों के टॉप आफिसर्स को इस मामले को देखने के लिए सरकार ने आवश्यक निर्देश दिए हैं। चूंकि, डेटा लीक मामले में विदेशी शामिल हैं इसलिए इसकी जांच प्रमुख एजेंसियों से कराने पर सरकार विचार कर रही है। लीक की पुष्टि है लेकिन डेटा कहां से लीक हुआ है इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है। दरअसल, कोविड-19 का डेटा एनआईसी, आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय को जाता है।
More Stories
UP Police Constable 2024 Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, UPPRPB पुलिस रिजल्ट के लिए direct link
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, DV / PST के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
के. संजय मूर्ति बने नए CAG, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ