पुलिस ने बताया कि मोटल के कमरे के अंदर एक बड़ा चाकू मिला जिसे एक दिन पहले खरीदा गया था. अज्ञात पदार्थ के सेवन के बाद सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई. उसे अपने बेटे की हत्या करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया.
भारतीय मूल की एक महिला पर ‘डिज्नीलैंड’ में तीन दिन छुट्टियां मनाने के बाद अपने 11 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. डिज्नीलैंड कैलिफोर्निया के एनाहिम में स्थित एक ‘थीम पार्क’ है. कैलिफोर्निया में ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया गया कि यदि सरिता रामाराजू (48) दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 26 वर्ष की सजा हो सकती है.
क्या है पूरा मामला
सरिता 2018 में अपने पति से तलाक लेने के बाद कैलिफोर्निया से चली गई थी. तलाक के बाद सरिता के बेटे का संरक्षण उसके पास नहीं था लेकिन उसे अपने बेटे से मिलने की अनुमति थी. घटना से पहले सरिता अपने बेटे के साथ सांता एना के एक मोटल में ठहरी थी. उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के तीन दिवसीय पास खरीदे थे. सरिता को 19 मार्च को जिस दिन मोटल से जाना था और अपने बेटे को उसके पिता को सौंपना था, उसने उसी दिन सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर पुलिस को फोन करके बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी है और आत्महत्या करने के लिए गोलियां खा ली हैं. सांता एना पुलिस जब मोटल पहुंची तो उसने देखा कि बच्चा डिज्नीलैंड की यादगार वस्तुओं के बीच एक कमरे में बिस्तर पर मृत पड़ा था. पुलिस के बयान में कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के की कई घंटों पहले ही हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने बताया कि मोटल के कमरे के अंदर एक बड़ा चाकू मिला जिसे एक दिन पहले खरीदा गया था. अज्ञात पदार्थ के सेवन के बाद सरिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई. उसे अपने बेटे की हत्या करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया.
बच्चे के संरक्षण का अधिकार पिता के पास था
सरिता और उसके पति प्रकाश राजू के बीच अपने बेटे के संरक्षण के अधिकार को लेकर पिछले साल से कानूनी लड़ाई चल रही थी. बच्चे के संरक्षण का अधिकार उसके पिता प्रकाश को सौंपा गया था. ऑरेंज काउंटी के जिला अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, ‘‘किसी बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके माता-पिता की बाहों में होनी चाहिए। अपने बेटे को प्यार से गले लगाने के बजाय उसने उसका गला काट दिया….”
ये भी पढ़ें- अमेरिका के वर्जीनिया में दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या
NDTV India – Latest
More Stories
पटना छात्रसंघ चुनाव: लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो, सीने पर गोली ठोको… महासचिव प्रत्याशी क्यों हुई फायर
1 अप्रैल से UPI को लेकर नए नियम हो रहे हैं लागू, यहां जान लें अगर आपका नंबर बंद होता है तो क्या होगा
Delhi Schools Result 2025: दिल्ली सरकारी स्कूल क्लास 3,4 और 5 का रिजल्ट edudel.nic.in पर जारी