मुंबई पुलिस महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज कर चुकी है.
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम का नाम लिए बिना कॉमेडियन कुणाल कामरा जो कुछ कहा, अब उस पर जमकर हंगामा हो रहा है. मामला इतना बढ़ा कि गुस्साएं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार” शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. कुणाण कामरा ने जो टिप्पणी की है, उस पर अब देशभर के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने भी इस मामले में क्या कुछ कहा, जानें-
कुणाल की टिप्पणी पर क्या बोले सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन वो जो चाहे बोल नहीं सकते. कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है. कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है, दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है. संविधान हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं.
हंसा सकते हैं लेकिन अपमानजनक बयान….
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया है और समर्थन दिया है. जो गद्दार थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया. बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी. कोई भी लोगों को हंसा जरूर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता. कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता. इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता.”
NDTV India – Latest
More Stories
क्या लाइफस्टाइल का फर्टिलिटी पर पड़ता है असर? Dr से जानें क्यों होती है पुरुषों में शुक्राणु की कमी
जीरा, धनिया, सौंफ, अजवाइन और मेथी के पानी से होने वाले फायदे
कंगना रनौत-हंसल मेहता के बीच छिड़ी जंग, डायरेक्टर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को किया सपोर्ट तो भड़क गईं क्वीन