संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह देश के संविधान पर हमला है. रिजिजू ने सदन में बैठे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुखातिब होते हुए कहा कि वह इस पर कांग्रेस की स्थिति साफ करेंगे. वह यह बताएं कि वह किस तरह से मुस्लिमों को आरक्षण देंगे और संविधान में क्या बदलाव करेंगे.
सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा में कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में संविधान की धज्जियां उड़ा दी है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारी मंशा शून्यकाल में बाधा डालने की नहीं है, लेकिन हम बेहद संवेदशील मुद्दे की तरफ ध्यान दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा एनडीए के सांसदों ने उनसे मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने की बात कही.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि यह बेहद दुखद है किकांग्रेस पार्टी अपने आप को संविधान की रक्षक बताती है लेकिन वो संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.
)
– जेपी नड्डा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने, जो कि एक संवैधानिक पद पर भी हैं, उन्होंने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय को आरक्षण के लिए संविधान में बदलाव करने जा रहे हैं. इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. कोई आम आदमी कहता तो इसका जवाब बाहर दिया जाता, लेकिन यह बयान एक बहुत जिम्मेदार कांग्रेस नेता की तरफ से आया.
रिजिजू ने कहा कि यह देश के संविधान पर हमला है. रिजिजू ने सदन में बैठे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुखातिब होते हुए कहा कि वह इस पर कांग्रेस की स्थिति साफ करेंगे. वह यह बताएं कि वह किस तरह से मुस्लिमों को आरक्षण देंगे और संविधान में क्या बदलाव करेंगे.
ये भी पढ़ें-:Delhi Budget 2025 Expectations: दिल्ली के बजट में क्या-क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान, 10 बड़ी बातें
NDTV India – Latest
More Stories
क्या लाइफस्टाइल का फर्टिलिटी पर पड़ता है असर? Dr से जानें क्यों होती है पुरुषों में शुक्राणु की कमी
जीरा, धनिया, सौंफ, अजवाइन और मेथी के पानी से होने वाले फायदे
कंगना रनौत-हंसल मेहता के बीच छिड़ी जंग, डायरेक्टर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को किया सपोर्ट तो भड़क गईं क्वीन