सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले सलमान ने अपने दोस्त आमिर खान और डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास के साथ बातचीत की। ‘सिकंदर मीट्स गजनी’ वीडियो अपलोड किया सलमान खान ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की है। वीडियो का टाइटल है, ‘सिकंदर मीट्स गजनी।’ इस बातचीत में आमिर खान ने सलमान खान की तारीफ की है। आमिर ने कहा कि सलमान उनसे काफी अच्छे एक्टर हैं। सलमान ने मुरुगदास से पूछा कौन अच्छा एक्टर है? वीडियो में सलमान ने ए. आर. मुरुगदास से मजाकिया अंदाज में कई सवाल पूछे, ‘कौन बेहतर एक्टर है? कौन ज्यादा मेहनती है? कौन ज्यादा ईमानदार है?’ इस पर डायरेक्टर के जवाब देने से पहले आमिर ने कहा, ‘सारे सवाल बोरिंग हैं।’ साथ ही उन्होंने सलमान को बेहतर एक्टर भी बताया। आमिर ने कहा सलमान बेहतर एक्टर हैं इसके बाद ए. आर. मुरुगदास ने भी सलमान खान की एक्टिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सलमान को एक सीन में रोने की एक्टिंग करनी थी, और वो उन्होंने काफी अच्छे से की। सलमान ने मजाक करते हुए कहा, ‘यह आपकी वजह से है, सर, क्योंकि मैं आपको देखकर सोचता था। मैं हमेशा यह सोचता था, ‘हे भगवान, उस आदमी को देखो। सिकंदर का पूरा बोझ उसके सिर पर है। और उसे अपनी पत्नी और बच्चे के पास वापस जाना है, और फिर दिन में वापस आना है। फिर सेट पर मुझे बर्दाश्त भी करना है।’ सलीम खान भी हुए बातचीत में शामिल इस वीडियो के आखिर में सलमान खान के पिता सलीम खान भी तीनों के साथ शामिल हुए। जब आमिर ने उनसे उनकी पसंदीदा सलमान खान की फिल्म के बारे में पूछा, तो पिता ने बजरंगी भाईजान का नाम लिया। सलीम खान ने कहा, ‘बजरंगी भाईजान में काम भी बहुत अच्छा किया और पिक्चर भी बहुत अच्छी बनी।’ सलीम खान को आमिर की लगान फिल्म पसंद है आमिर खान ने सलीम खान से अपनी फिल्म को लेकर भी यही सवाल पूछा, उन्होंने कहा कि उन्हें आमिर खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है। सलीम ने लगान का नाम लिया और कहा, ‘एक ऐसी फिल्म जिसने अपनी पसंदीदा फिल्म का दर्जा हासिल किया है।’ फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ नजर आए थे सलमान-आमिर बता दें, सलमान खान और आमिर खान ने साल 1994 की फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करिश्मा कपूर और रवीना टंडन भी नजर आए थे। सिकंदर में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को ए. आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने आमिर की 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी का भी निर्देशन किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली:कॉमेडियन ने अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद खुद की गिरफ्तारी की चिंता जताई थी
एल 2 एम्पुरान को बैन करने की मांग खारिज:BJP नेता ने केरल हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, कोर्ट ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आंखों की हुई सर्जरी:पट्टी लगाकर अस्पताल से निकलते हुए दिखे, फैंस के लिए कहा- अभी मुझमें बहुत दम है