हिंदी और संस्कृत में कई ऐसे शब्द हैं जिसे अंग्रेजी में उसी की तरह अपना लिया गया. चलिए जानते हैं कि संस्कृत में कौन से ऐसे शब्द है जिनका अंग्रेजी नहीं बल्कि संस्कृत में ही लोग इस्तेमाल करते हैं.
Sanskrit Words to English: आज के समय में अंग्रेजी भाषा का चलन काफी बढ़ा है. अंग्रेजी में बात करना आज के समय में इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर आप विदेश जाते हैं तो किसी से भी आसानी से बात कर सके. अंग्रेजों के समय से ही भारत में अंग्रेजी बोलने की नीव पड़ चुकी थी. हालांकि अंग्रेजी में कुछ ऐसे वर्ड हैं जो आज भी संस्कृत से ही लिए गए हैं और उसे बोला भी वही जाता है. आज के समय में कई ऐसे शब्द हैं जो हिंदी के बदले अंग्रेजी में ही बोले जाते हैं जिसे हमने ऐसे अपना लिया है जैसे वहीं हिंदी शब्द हो. क्योंकि कई ऐसे शब्द हैं जिसे अंग्रेजी में उसी की तरह अपना लिया गया. चलिए जानते हैं कि संस्कृत में कौन से ऐसे शब्द है जिनका अंग्रेजी नहीं बल्कि संस्कृत में ही लोग इस्तेमाल करते हैं.
संस्कृत से बने अंग्रेजी के शब्द
Yoga (योग)
Guru (गुरु)
Karma (कर्म)
Dharma (धर्म)
Mantra (मंत्र)
Avatar (अवतार)
Nirvana (निर्वाण)
Sutra (सूत्र)
Pundit (पंडित)
Buddha (बुद्ध)
Jungle (जंगल)
Bungalow (बंगला)
Chakra (चक्र)
Sari (साड़ी)
अमृत (Amrit)
Veda (वेद)
Loot (लूट)
Sandal (चंदन)
Swastika (स्वस्तिक)
ये भी पढ़ें-Top Civil Engineering IITs: सिविल इंजीनियरिंग के लिए ये हैं बेस्ट कॉलेज, लाखों-करोड़ों का मिलता है पैकेज
NDTV India – Latest
More Stories
साढ़े 12 हजार साल पहले गायब हो गए थे ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ वाले भेड़िए, साइंस के चमत्कार से 3 वापस लौटे
नेहरू और पटेल दोनों एक सिक्के के दो पहलू की तरह थे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
गुजरात फिर करेगा सरप्राइज? नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कब मिलेगा, कौन लेगा सीआर पाटिल की जगह