पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस दरगाह में पांच मजारें हैं और हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु यहां चादर चढ़ाने आते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ युवकों ने दरगाह पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी की
गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक दरगाह के गेट पर कुछ युवक रविवार को कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और नारे लगाने लगे. यह घटना प्रयागराज के कई इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के बीच हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन युवकों को गाज़ी मियां की दरगाह से हटाया.
पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस दरगाह में पांच मजारें हैं और हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु यहां चादर चढ़ाने आते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ युवकों ने दरगाह पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी की तथा मौके पर तैनात पुलिस द्वारा इन युवकों को तत्काल रोका गया और वहां से हटाया गया. उनके मुताबिक, इस मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.
गुनावत ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
₹690 में मिल रहे हैं Cetaphil, L’Oreal Paris, Deconstruct के Skincare Products, फौरन कर दें ऑर्डर
बमबम हुआ बाजार, भारतीय शेयर मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1,508 अंक चढ़कर बंद
Exclusive: गैंगस्टर लॉरेंस का नया भर्ती प्लान, हो जाएं सावधान