April 19, 2025

जयपुर के नाहरगढ़ में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत, कई घायल​

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में तेज रफ्तार लग्जरी कार कई लोगों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में तेज रफ्तार लग्जरी कार कई लोगों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने कहर बरपा दिया. सड़क पर जिस किसी को सामने पाया, उसे रौंदते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक राहगीर और अन्य वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नियंत्रण खोते ही कई लोगों को कुचल दिया गया. कार ने कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भी चपेट में ले लिया. हादसे की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस और दुर्घटना थाना उत्तर की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों की पहचान की जा रही है.

नाहरगढ़ हिट एंड रन केस में कार चालक उस्मान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उस्मान जयपुर में ही वीकेआई इलाक़े में लोहे के बेड बनाने की फ़ैक्ट्री चलाता है. बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक़्त उस्मान नशे में धुत था. उसका मेडिकल करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कार आरोपी की फ़ैक्ट्री के नाम ही रजिस्टर है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.