April 19, 2025

जिस दिन आपका बेटा-भाई मुख्यमंत्री बनेगा… सीएम की कुर्सी पर तेजस्वी ने राहुल को दिया सिग्नल​

तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन आपका बेटा-भाई मुख्यमंत्री बनेगा. एक तरह से उन्होंने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में बिहार से वही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन आपका बेटा-भाई मुख्यमंत्री बनेगा. एक तरह से उन्होंने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में बिहार से वही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

मुसहर भुइयां रैली में तेजस्वी यादव ने खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताया है. कहीं न कहीं तेजस्वी ने महागठबंधन में राहुल गांधी को भी सिग्नल दे दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन आपका बेटा-भाई मुख्यमंत्री बनेगा. एक तरह से उन्होंने साफ कर दिया है कि महागठबंधन में बिहार से वही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.

तेजस्‍वी यादव ने रैली को संबोधत करते हुए कहा कि कहा कि हम लोगों की जब सरकार आएगी तो माई-बहिन मान योजना के जरिए हम गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में हर महीने ढाई हजार रुपये डलवाएंगे. वृद्धा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करेंगे और 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. आप लोग चिंता मत करिए, जिस दिन आपका बेटा-भाई तेजस्‍वी मुख्‍यमंत्री बनेगा, जो लोग नाले के किनारे बसे हैं, जो लोग रैन बसेरे में बसे हैं, झुग्‍गी-झोपड़ी में रह रहे हैं, सबको पक्‍के मकान में रखवाना हमारी जिम्‍मेदारी है.

इस दौरान तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि गाड़ी जब पुरानी हो जाती है तो खटारा हो जाती है. उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या सरकार 15 साल के बाद पुरानी गाड़ी चलाने के लिए सरकार इजाजत देती है? गाड़ी खटारा हो जाती है तो धुंआ देती हैं. साथ ही कहा, “ई सरकारवा 15 साल नहीं 20 साल पुराना हो गया है.”

साथ ही उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी की उम्र भले ही कच्‍ची हो, लेकिन जुबान नहीं. हमने कहा था कि पांच लाख लोगों को नौकरी दी. आज बहाली निकल रही है, वो हम ही लोगों वाली निकाली जा रही है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.