Gorakhpur range DIG: नवागत डीआईजी 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि रेंज को अपराध मुक्त रेंज बनाना पहली प्राथमिकता होगी। अपराधी सलाखों से पीछे होंगे।
उन्होंने कहा कि जमीन के विवाद, राजस्व व पुलिस मिलकर निस्तारित करेगी ताकि छोटी-छोटी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। कोई भी पीड़ित अपना एफआईआर बेखौप होकर दर्ज करा सकेगा। उन्होंने कहा कि भूमाफिया को भी चिंहित किया जाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गोरखनाथ थाने पर खिचड़ी मेले की तैयारियों को रिव्यू किया। यहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
महाराष्ट्र के रहने वाले हैं नए डीआईजी
आनंद सुरेश राव कुलकर्णी महाराष्ट्र विंड के रहने वाले हैं। वह 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग गोरखपुर जनपद में सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज में रही है। वह कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त मेरठ, लखनऊ में एएसपी रहे। वह वाराणसी, प्रयागराज में एसएसपी और आजमगढ़, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, महोबा सीतापुर में एसपी रहे। वह लखनऊ और मुरादाबाद में एसपी जीआरपी भी रहे। आनंद सुरेश राव कुलकर्णी आर्थिक अपराध शाखा में एसपी रह चुके हैं। अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से गोरखपुर रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं।
More Stories
तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान : सीएम योगी
Gorakhpur Zoo: सीएम योगी ने कहा, जाओ और बाड़े में चला गया बब्बर शेर
राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा 2024 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के तीन छात्र सफल, इंटरमीडिएट तक मिलेगी छात्रवृत्ति