November 20, 2024
Election

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की दूसरी सूची आई, कांग्रेस ने 43 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। इसके पहले 39 प्रत्याशियों की पहले ही घोषणा हो चुकी है।

Congress Candidates 2nd List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में लड़ने वाले प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। इसके पहले 39 प्रत्याशियों की पहले ही घोषणा हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित CEC में दूसरी लिस्ट में शामिल 43 लोकसभा सीटों के कैंडिडेट्स का नाम फाइनल किया गया। दूसरी लिस्ट में असम के 12, गुजरात के 7, मध्य प्रदेश के 10, राजस्थान के 10, उत्तराखंड के 3 और दमन एवं दीव सीट के प्रत्याशी का ऐलान किया गया है।

असम में कांग्रेस कैंडिडेट्स की लिस्ट

  • कोकराझार- गर्जन मशहरी
  • धुबरी-रकीबुल हुसैन
  • बारपेटा- दीप बयान
  • दरांग उदलगुरी- माधव राजबंशी
  • गुवाहाटी- मीरा बरठाकुर गोस्वामी
  • दिफू-जॉयराम एंगलेंग
  • करीमगंज- हाफिज राशिद अहमद चौधरी
  • सिलचर- सूर्यकांत सरकार
  • नगांव-प्रद्युत बोरदोलोई
  • काजीरंगा- रोसेलिना तिर्की
  • सोनितपुर-प्रेम लाल गंजू
  • जोरहट-गौरव गोगोई

गुजरात की इन सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी

  • कच्छ- नितिशभाई ललन
  • बनासकांठा- गनिबेन ठाकोर
  • अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता
  • अहमदाबाद पश्चिम- भारत मकवाना
  • पोरबंदर- ललितभाई बसोया
  • बारदोली- सिद्धार्थ चौधरी
  • वलसाद- अनंतभाई पटेल

मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

  • भिंड- फूल सिंह बरैया
  • टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
  • सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
  • सीधी- कमलेश्वर पटेल
  • मंडला- ओमकार सिंह मारकम
  • छिंदवाड़ा- नकुल नाथ
  • देवास- राजेंद्र मालवीय
  • धार- राधेश्याम मुवेल
  • खड़गोन- पोरलाल खारटे
  • बैतूल-रामु टेकम
Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.