IPL 2024 full schedule: आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग का शेष शेड्यूल जारी किया। पूर्व में बीसीसीआई ने 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया था। लोकसभा चुनाव का ऐलान नहीं होने की वजह से क्रिकेट बोर्ड ने दो किस्तों में शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया था। सोमवार को जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, इस सीजन का क्वालिफायर 2 और ग्रैंड फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर 2 का मैच, क्वालिफायर 1 से हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच होगा। यह मुकाबला 24 मई को होना है। जबकि फाइनल मुकाबला रविवार 26 मई को होगा। दूसरे फेज में 8 अप्रैल से होने वाले मैचों का शेड्यूल है।
फेज-2 का शेड्यूल यह है…
- 8 अप्रैल सीएसके Vs केकेआर चेन्नई
- 9 अप्रैल पंजाब किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद मोहाली
- 10 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स Vs गुजरात टाइटन्स जयपुर
- 11 अप्रैल मुंबई इंडियन्स Vs आरसीबी मुंबई
- 12 अप्रैल लखनऊ सुपर जायन्ट्स Vs दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ
- 13 अप्रैल पंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स मोहाली
- 14 अप्रैल केकेआर Vs एलएसजी कोलकाता
- 14 अप्रैल एमआई Vs सीएसके मुंबई
- 15 अप्रैल आरसीबी Vs एसआरएच बेंगलुरू
- 16 अप्रैल जीटी Vs डीसी अहमदाबाद
- 17 अप्रैल केकेआर Vs आरआर कोलकाता
- 18 अप्रैल पीकेबीएस Vs एमआई मोहाली
- 19 अप्रैल एलएसजी Vs सीएसके लखनऊ
- 20 अप्रैल डीसी Vs एसआरएच दिल्ली
- 21 अप्रैल केकेआर Vs आरसीबी कोलकाता
- 21 अप्रैल पीकेबीएस Vs जीटी मोहाली
- 22 अप्रैल आरआर Vs एमआई जयपुर
- 23 अप्रैल सीएसके Vs एलएसजी चेन्नई
- 24 अप्रैल डीसी Vs जीटी दिल्ली
- 25 अप्रैल एसआरएच Vs आरसीबी हैदराबाद
- 26 अप्रैल केकेआर Vs पीकेबीएस कोलकाता
- 27 अप्रैल डीसी Vs एमआई दिल्ली
- 27 अप्रैल एलएसजी Vs आरआर लखनऊ
- 28 अप्रैल जीटी Vs आरसीबी अहमदाबाद
- 28 अप्रैल सीएसके Vs एसआरएच चेन्नई
- 29 अप्रैल केकेआर Vs डीसी कोलकाता
- 30 अप्रैल एलएसजी Vs एमआई लखनऊ
- 1 मई सीएसके Vs पीकेबीएस चेन्नई
- 2 मई एसआरएच Vs आरआर हैदराबाद
- 3 मई एमआई Vs केकेआर मुंबई
- 4 मई आरसीबी Vs जीटी बेंगलुरू
- 5 मई पीकेबीएस Vs सीएसके धर्मशाला
- 5 मई एलएसजी Vs केकेआर लखनऊ
- 6 मई एमआई Vs एसआरएच मुंबई
- 7 मई डीसी Vs आरआर दिल्ली
- 8 मई एसआरएच Vs एलएसजी हैदराबाद
- 9 मई पीकेबीएस Vs आरसीबी धर्मशाला
- 10 मई जीटी Vs सीएसके अहमदाबाद
- 11 मई केकेआर Vs एमआई कोलकाता
- 12 मई सीएसके Vs आरआर चेन्नई
- 12 मई आरसीबी Vs डीसी बेंगलुरू
- 13 मई जीटी Vs केकेआर अहमदाबाद
- 14 मई डीसी Vs एलएसजी दिल्ली
- 15 मई आरआर Vs पीकेबीएस गुवाहाटी
- 16 मई एसआरएच Vs जीटी हैदराबाद
- 17 मई एमआई Vs एलएसजी मुंबई
- 18 मई आरसीबी Vs सीएसके बेंगलुरू
- 19 मई एसआरएच Vs पीकेबीएस हैदराबाद
- 19 मई आरआर Vs केकेआर गुवाहाटी
प्लेऑफ मैच
- 21 मई क्वालिफायर-1 अहमदाबाद
- 22 मई एलिमिनेटर अहमदाबाद
- 24 मई क्वालिफायर-2 चेन्नई
- 26 मई ग्रैंड फाइनल चेन्नई
More Stories
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा पेरिस ओलंपिक में मेडल, CAS में याचिका खारिज
Olympics 2024 Men’s Javelin Throw: पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड, नीरज चोपड़ा को मिला सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने तोड़ी भारत के गोल्ड की उम्मीद, हॉकी में ब्रॉन्ज, अमन सहरावत हारे लेकिन ब्रॉन्ज की आस कायम