Blast in Palamu: झारखंड के पलामू में विस्फोट से कई जानें चली गई हैं। पलामू में हुए ब्लास्ट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। यह हृदयविदारक घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर हुई। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान के एक दिन पहले हुए इस ब्लास्ट से दहशत का माहौल है। पलामू पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है। पूरे एरिया में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
रांची से 190 किलोमीटर दूर पलामू के मनातू थानाक्षेत्र में एक स्क्रैप डीलर के प्रतिष्ठान में यह ब्लास्ट हुआ है। रविवार को स्क्रैप डीलर के यहां हुए विस्फोट से पूरे क्षेत्र में दहशत है। विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। सोमवार 13 मई को चौथे चरण के लिए लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है।
क्या कहा पुलिस ने?
पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेशमा रामेसन ने विस्फोट में हुई मौतों की पुष्टि की है। एसपी रेशमा रामेसन ने कहा कि ब्लास्ट में तीन नाबालिगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। रामेसन ने कहा कि पुलिस ब्लास्ट में बम सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
More Stories
देशभर में ईद की धूम, तमिलनाडु में हजारों लोग सड़क पर एक साथ पढ़ते दिखे नमाज, देखें VIDEO
भाषण देने से रोकने पर भड़के एलन मस्क, जॉर्ज सोरोस पर ऐसे निकाली भड़ास
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने का Direct Link