About Us

पत्रकारिता का यह दौर तमाम चुनौतियों का सामना कर रहा है। फेक न्यूज से पार पाना तो एक चुनौती है ही लोकहित के मुद्दों पर मुखरता से बात करना, नीति-नियंताओं का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना भी किसी चैलेंज से कम नहीं। क्योंकि सत्ता कोई भी हो उसे ‘निंदक नियरे राखिए…’ की बात करने वाले कबीर नहीं पसंद हैं न उस परंपरा का अनुसरण करने वाले लोग।
यह न्यूज प्लेटफार्म एक कोशिश है जो जनमन की बात को आपतक पहुंचा सके बिना डरे, बिना किसी लागलपेट के।
हम कोशिश कर रहे सच को आपतक जस का तस पहुंचाने के लिए। हमारी यह कोशिशें समाज की बेहतरी के लिए है, इन कोशिशों में आपके विचार, सुझाव व आलोचना हमारे लिए पुरस्कार है।

आपके पास कोई विचार है या कोई सुझाव, हमसे जुड़ना चाहते हैं या कोई बेबाक बात कहना चाहते हैं तो लिख भेजिए…हम आपसे बस एक क्लिक की दूरी पर हैं

asianownews10@gmail.com