January 18, 2025
Iit Bhu (1)

आईआईटी(बीएचयू) दीक्षांत में 1481 को दी जाएगी उपाधि, अनन्या गुप्ता को Director’s Gold Medal

दीक्षांत समारोह में विविध पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 52 स्नातकों को विभिन्न श्रेणियों में 80 स्वर्ण व रजत पदक और 16 प्राइज प्रदान किये जाएंगे।
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की अनन्या गुप्ता को उत्कृष्ट ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए निदेशक स्वर्ण पदक
  • संस्थान के पुरा छात्र और यूएसए (USA) की क्लाउड बेस्ड इंफार्मेशन सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ एवं संस्थापक जय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि, ऑनलाइन होेंगे शामिल
  • संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नस के चैयरमैन पद्मश्री कोटा हरिनारायन करेंगे अध्यक्षता, ऑनलाइन होंगे शामिल

वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(का.हि.वि.)(IIT BHU) में सोमवार को नौंवां दीक्षांत समारोह (9th Convocation) का आयोजन स्वतंत्रता भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में कुल 1481 मेधावी छात्रों को उपाधियों से नवाजा जाएगा। दीक्षांत में मुख्य अतिथि (Chief Guest) संस्थान के पुरा छात्र और यूएसए की क्लाउड बेस्ड इंफार्मेशन सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ व संस्थापक जय चौधरी (Jai Chaudhary) होंगे। संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नस (Board of Governance) के चैयरमैन पद्मश्री कोटा हरिनारायन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दोनों ही अतिथि ऑनलाइन माध्यम से समारोह में उपस्थित होंगे।
साथ ही मंच पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन, अधिष्ठाता, शोध एवं विकास प्रोफेसर राजीव प्रकाश, अधिष्ठाता शैक्षणिक कार्य प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, प्रोफेसर विकास दूबे आदि उपस्थित रहेंगे।

775 बीटेक/बीफार्मा, 294 एमटेक/एमफार्मा को उपाधि

निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि नौवें दीक्षांत समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1481 मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 775 बीटेक/बीफार्मा, 259 आईडीडी/आईएमडी, 294 एमटेक/एमफार्मा और तकरीबन 153 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री प्रदान की जा रही है। दीक्षांत समारोह में विविध पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 52 स्नातकों को विभिन्न श्रेणियों में 80 स्वर्ण व रजत पदक और 16 प्राइज प्रदान किये जाएंगे।

इस वर्ष दो विधार्थियों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक और डाइरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा। संस्थान में बीटेक स्तर पर शैक्षणिक क्षेत्र में संपूर्ण उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र श्री अंकन बोहरा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग को प्रेसीडेंट्स स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. अनन्या गुप्ता (Ananya Gupta), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को सभी बीटेक स्नातकों के बीच उत्कृष्ट ऑल राउंड प्रदर्शन और उत्कृष्ट संगठनात्मक क्षमताओं एवं नेतृत्व गुणों के लिए निदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा रहा है।

दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण संस्थान की वेबसाइट पर

दीक्षांत समारोह का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित स्वतंत्रता भवन में किया जाएगा। कोविड प्रोटोकाॅल के तहत इस बार दीक्षांत समारोह में सिर्फ मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों एवं संस्थान अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष व पदाधिकारी ही समारोह में उपस्थित रहेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से पुरातन व वर्तमान छात्रों, शिक्षाविदों और अन्य अतिथियों को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है।
संस्थान की वेबसाइट https://iitbhu.ac.in/webcast पर दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.