Exam Results: सीआईएससीई (CISCE) ने आईएससी (ISC) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.og या result.cisce.org पर देख सकते हैं। 10वीं क्लास में (ICSE) में इस बार 98.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में यह 1.03 प्रतिशत कम है। आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल ढाई लाख से अधिक स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
लड़कियों का बेहतर प्रदर्शन, गोरखपुर की वैदेही ने 97.2 प्रतिशत से किया हाईस्कूल पास
CISCE की ओर से 10th का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पिछले वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक लड़को एवं लड़कियों का ओवरऑल पास पर्सेंटेज बराबर रहा था लेकिन इस बार लड़कियों ने कक्षा 10वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21 रहा है वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज 98.71 फीसदी रहा। पिछले साल ICSE बोर्ड परीक्षा में कुल 99.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसमें लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत बराबर ही था। वर्ष 2022 में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.98 था जबकि कुल 99.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। गोरखपुर की वैदेही मिश्रा ने 97.2 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल परीक्षा पास की है। वैदेही सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ की छात्रा हैं। वह गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष डॉॅ.राजेश चंद्र मिश्रा की भतीजी हैं।
हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स जरूरी
आईसीएसई कक्षा 10वीं पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। जो लोग ऐसा करने में विफल रहते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
यहां देखें ISC कक्षा 12 के परिणाम
- स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
- होम पेज पर ICSE या ISC Result 2022′ लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें।
- आपका ‘ICSE Class 10th Result 2022’ स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे चेक करें और फिर डाउनलोड करें।
- स्टूडेंट्स रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं.