अपारशक्ति खुराना को पिता ने बल्ले से मारा था:क्रिकेट कोच का अनादर किया था; बोले- अब किसी टीचर का अपमान नहीं करता

अपारशक्ति खुराना एक्टर से पहले भारतीय टीम में एक स्टार क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि एक दिन क्रिकेट एकेडमी में प्रेक्टिस सेशन के बाद पिता उन्हें बल्ले से पीटते हुए घर लेकर गए थे। वजह यह थी कि उन्होंने अपने कोच का अनादर कर दिया था। शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में अपारशक्ति ने कहा कि जब उनके कोच ने टीम के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भर्ती को कहा तो वह अपनी कप्तानी को लेकर असुरक्षित हो गए। फिर उन्होंने अपोजिट टीम के खिलाड़ी को यह बात बता दी। अपारशक्ति को लगा कि दूसरी टीम आपत्ति जताएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। वो यह समझने में बहुत नासमझ थे कि दोनों टीम के कोच दोस्त भी हो सकते हैं। अपार की गलती जानकर पिता हुए थे आग बबूला अपारशक्ति जब अगले दिन ऐकडमी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। इतने में उनके पिता ऐकडमी आए गए। उन्होंने कोच से मुलाकात की। जब पिता को यह बात चली कि उनका बेटा टीम में शामिल नहीं किया गया है तो उन्होंने कोच से इसकी वजह पूछी। तब कोच ने उन्हें बताया कि अपारशक्ति ने टीम की सीक्रेट प्लानिंग दूसरे टीम के साथ शेयर कर दी थी। यह सुनते ही अपारशक्ति के पिता आग बबूला हो गए। वह बल्ले से मारते हुए अपार को ऐकडमी से घर तक लेकर गए। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘आप विश्वास नहीं करेंगे कि एकेडमी से हमारा घर एक किलोमीटर तक था, उन्होंने मुझे पूरे रास्ते मारा। मुझे नहीं पता कि आज लोग उससे सहमत होंगे या नहीं। पिता ने कहा था कि जो अपने गुरु का अपमान करता है, ब्रह्मा विष्णु महेश (हिंदू देवता) सभी एक साथ इस धरती पर आ जाएं, वे आपको इंडियन नेशनल टीम में शामिल होने में मदद नहीं कर सकते, क्योंकि आपने अपने गुरु का अपमान किया है।’ अब हर टीचर का सम्मान करते हैं अपारशक्ति अपारशक्ति ने आगे कहा, ‘इस घटना के बाद मैंने कभी किसी टीचर का अपमान नहीं किया। आज भी, अगर कोई मुझसे छोटा है और मुझे जिम में ट्रेनिंग देने आता है, तो मैं उसे केवल सर कहता हूं और ऐसा कभी नहीं होता कि मैं उसका अनादर करूं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर