अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनकी पहली कमाई महज 400 रुपए थी। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी बहुत संघर्ष करना पड़ा था। वे एक छोटे से कमरे में 8 लोग के साथ रहते थे। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 16 के हालिया एपिसोड में महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के एस्पिरेंट ने बिग बी से अपने संघर्ष के दिनों की बात की। उन्होंने कहा कि जब वे पुणे आए थे, तब वे 8 लोग के साथ एक कमरे में रहते थे। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिल गई थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे।’ बिग बी बोले- हम थे 8 लोग, लेकिन पलंग सिर्फ 2 थे
एक्टर ने आगे कहा, ‘बहुत मजा आता था। हम 8 लोग थे, लेकिन पलंग 2 थे। जमीन पर सोना पड़ता था। हालांकि, आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, कौन बिस्तर पर रहेगा। 2000 में बिग बी ने टेलीविजन में डेब्यू किया था
अमिताभ बच्चन ने 2000 में शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी। उन्होंने इस गेम शो के 2007 के सीजन को छोड़कर सभी की होस्टिंग की है। 2007 के सीजन की होस्टिंग शाहरुख खान ने की थी। फिल्मों की बात करें तो बिग बी को हाल ही में फिल्म कल्कि में देखा गया था। वहीं आने वाले दिनों में वे रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 और टीजे ज्ञानवेल की एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में दिखाई देंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनकी पहली कमाई महज 400 रुपए थी। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी बहुत संघर्ष करना पड़ा था। वे एक छोटे से कमरे में 8 लोग के साथ रहते थे। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 16 के हालिया एपिसोड में महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के एस्पिरेंट ने बिग बी से अपने संघर्ष के दिनों की बात की। उन्होंने कहा कि जब वे पुणे आए थे, तब वे 8 लोग के साथ एक कमरे में रहते थे। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिल गई थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे।’ बिग बी बोले- हम थे 8 लोग, लेकिन पलंग सिर्फ 2 थे
एक्टर ने आगे कहा, ‘बहुत मजा आता था। हम 8 लोग थे, लेकिन पलंग 2 थे। जमीन पर सोना पड़ता था। हालांकि, आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, कौन बिस्तर पर रहेगा। 2000 में बिग बी ने टेलीविजन में डेब्यू किया था
अमिताभ बच्चन ने 2000 में शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी। उन्होंने इस गेम शो के 2007 के सीजन को छोड़कर सभी की होस्टिंग की है। 2007 के सीजन की होस्टिंग शाहरुख खान ने की थी। फिल्मों की बात करें तो बिग बी को हाल ही में फिल्म कल्कि में देखा गया था। वहीं आने वाले दिनों में वे रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 और टीजे ज्ञानवेल की एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में दिखाई देंगे।
More Stories
गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए
करण के साथ फोटो पर कार्तिक आर्यन ने किया रिएक्ट:बोले- मेरे और उनके बीच लव-हेट का रिश्ता; ‘दोस्ताना 2’ के दौरान थीं अनबन की खबरें
सैफ पर हमले के संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई:हमले के 6 घंटे बाद तक बांद्रा स्टेशन में था; सैफ प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किए गए