अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर जलसा के बाहर आकर फैंस से मिलते हैं। इस दौरान अक्सर उनके साथ परिवार का कोई न कोई सदस्य भी दिखाई दे जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। बिग बी अपने फैंस का अभिवादन कर रहे थे, तभी उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी बालकनी में खड़े नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए ऐश्वर्या के बारे में पूछते नजर आए। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन अपने घर के गेट पर खड़े होकर फैंस से मिल रहे हैं। इस दौरान वह कभी हाथ हिलाकर, तो कभी हाथ जोड़कर अपने फैंस का अभिवादन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अभिषेक बच्चन भी बालकनी में खड़े हुए नजर आए। इस दौरान वह अपने पिता अमिताभ बच्चन और फैंस को प्यार से निहारते हुए दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही कैमरा उनकी तरफ घूमा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ भी हिलाया और फिर वह वहां से अंदर चले गए। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या कहां है?’, जबकि दूसरे ने लिखा, ‘अभिषेक, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’, वहीं, तीसरे ने लिखा, ‘मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं।’ बता दें, अभिषेक बच्चन हाल ही में आई फिल्म वॉन्ट टू टॉक में नजर आए थे। यह फिल्म मूवी थिएटर्स में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जिसे भी यह फिल्म देखी, उसने अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मोहब्बतें एक्ट्रेसेस के डांस से नाखुश थीं फराह खान:कहा- मैं अर्चना पूरन सिंह को माधुरी-श्रीदेवी कहती थी, सोचो वो कितनी खराब थीं
बोल्डनेस के कारण तृप्ति को ‘आशिकी 3’ से नहीं निकाला:फिल्ममेकर अनुराग बसु बोले- सोशल मीडिया पर हो रही बातें झूठी, एक्ट्रेस को भी पता है
कंगना ने सलमान खान को बताया अपना अच्छा दोस्त:एक्ट्रेस बोलीं- कई बार साथ काम करने के मौके मिले, लेकिन अभी तक नहीं कर पाए