एक्टर आमिर खान की फर्स्ट एक्स-वाइफ रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है। बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस लीं। हालांकि, उनके निधन की वजह अभी साफ नहीं है। इसी बीच आमिर और उनकी मां जीनत हुसैन, रीना के घर विजिट करने पहुंचे। दोनों यहां अलग-अलग कार से पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर की मां कुछ लोगों की मदद से चलकर रीना के घर की बिल्डिंग के अंदर जा रही हैं। शादी के 16 साल बाद हुआ तलाक
आमिर और रीना ने साल 1986 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के वक्त रीना केवल 19 साल की थीं। दोनों ने कई दिनों तक अपनी शादी की बात घरवालों से छुपाए रखी। आमिर तब अपनी डेब्यू फिल्म ‘कयामत से यामत तक’ की शूटिंग कर रहे थे। शादी के बाद कपल दो बच्चों जुनैद और आइरा के पैरेंट्स बने। हालांकि, शादी के 16 साल बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। वर्कफ्रंट पर आमिर इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही ‘सितारे जमीं पर’ में नजर आएंगे। वहीं बतौर प्रोड्यूसर वो सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ समेत कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मिस वर्ल्ड प्रियंका का नहीं हुआ था बरेली में स्वागत:मां मधु बोलीं- कानून व्यवस्था का हवाला देकर CM ऑफिस ने स्वागत करने से मना किया
फिल्म ‘बदनाम’ को लेकर चर्चा में जैस्मीन:बोलीं- लड़कियों को प्रेरित करने वाला किरदार करना चाहती हूं, जय रंधावा ने कहा- राइटिंग फिल्म का असली हीरो
हिंदी इंडस्ट्री में सेट पर होती है चिकचिक:फिल्म ‘अगथिया’ की स्टार कास्ट ने बताया साउथ-नॉर्थ इंडस्ट्री का फर्क, जीवा बोले- बॉलीवुड का मेथड देख हैरान