कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी तकरीबन तीन महीने पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसमें से जरनैल सिंह भिंडरांवाला और खालिस्तान संबंधित दृश्यों को हटा दिया गया है। इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला था। तकरीबन 5 महीने पहले इससे पहले पंजाब के निर्दलीय सांसद व खालिस्तान समर्थक सर्बजीत सिंह खालसा ने ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले उनके सुरक्षाकर्मी बेअंत सिंह के बेटे व सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने कहा था कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका है। अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है तो यह एक गहरी साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है, जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काना बंद कर देना चाहिए। 10 बदलाव करने के लिए कहा गया था फिल्म से तीन दृश्य करवाए गए थे डिलीट फिल्म अब रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण CBFC ने सर्टिफिकेट रोक दिया था। कंगना ने इस मामले पर रोष भी व्यक्त किया था। इस फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई थी। CBFC ने इस फिल्म से 3 सीन डिलीट करने के निर्देश दिए थे। सख्त हिदायत भी दी थी कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव किए जाएं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कंगना रनोट ने सान्या मल्होत्रा की मिसेज की आलोचना की:कहा, बुजुर्गों को राक्षस दिखाना और घरेलू महिलाओं की तुलना वेतन पाने वालों से करना बंद करें
राजेश खन्ना को मौत का आभास हो गया था:अनीता आडवाणी ने किया खुलासा, बोलीं- वे दिन भर रोते रहते थे
दीपिका कक्कड़ ने बताया क्यों अचानक छोड़ना पड़ा लाफ्टर शेफ:कहा- सेट पर अचानक तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल ले जाया गया; हेल्थ के लिए शो क्विट किया