December 21, 2024
करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर की तस्वीर वायरल:दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस खुश, बोले आज फिर गीत आदित्य की याद आ गई

करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर की तस्वीर वायरल:दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस खुश, बोले- आज फिर गीत-आदित्य की याद आ गई

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे का आयोजन हुआ, जिसमें फिल्मी सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे। इस दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें करीना कपूर के पीछे शाहिद कपूर बैठे नजर आ रहे हैं। फैंस को यह देखकर एक बार फिर फिल्म ‘जब वी मेट’ के गीत और आदित्य की याद आ गई। दरअसल, इस इवेंट में करीना कपूर अपने बेटों तैमूर और जेह को चीयर करने पहुंची थीं, जबकि उनके पीछे बैठे शाहिद कपूर अपनी बेटी मीरा को सपोर्ट करने पहुंचे थे। वहीं, वायरल हुई इस तस्वीर में फैंस बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह तस्वीर बहुत अच्छी है- बेबो और शाहिद एक ही फ्रेम में!’ दूसरे ने लिखा, ‘गीत और आदित्य अपने बच्चों को देख रहे हैं, अपने-अपने पार्टनर्स के साथ।’, तीसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहिद का चेहरा सब कुछ कह रहा है।’ बता दें, करीना कपूर ने इंडस्ट्री में 2000 में कदम रखा था। शाहिद ने 2003 में डेब्यू किया था। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘फिदा’ (2004) में साथ काम किया था। ‘फिदा’ के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। ये वो वक्त था जब करीना की गिनती सफल एक्ट्रेसेस में होने लगी थी और शाहिद ने इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू ही किया था। इसके बाद फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। लेकिन साल 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ की रिलीज आते-आते वे एक-दूसरे से अलग हो गए थे। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी 16 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। जबकि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज के साथ हुई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.