कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया है कि लगभग 8 साल तक उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी बहन भी हैं। 9 साल की उम्र में वे पहली बार आरती से मिलने लखनऊ गए थे। अर्चना पूरन सिंह के हालिया व्लॉग में कृष्णा ने कहा- आरती का जन्म मुझसे 2 साल पहले हुआ था। दुख की बात है कि उसके जन्म के कुछ समय बाद ही मां का निधन हो गया था। उन्हें यूट्रस कैंसर था। तब मामा गोविंदा की भाभी ने आरती को गोद ले लिया था और अपने साथ लखनऊ ले गई थीं। इस वजह से मुझे यह भी नहीं पता था कि मेरी कोई बहन भी है। 9 साल की उम्र में आरती को पहली बार देखा था कृष्णा ने आगे बताया कि जब उन्हें पहली बार आरती के बारे में पता चला था तो वे बहुत खुश हुए थे। उस समय वे 9 साल के थे और आरती 7 साल की थीं। उन्होंने परिवार से कहकर लखनऊ के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराई थी और आरती से मिलने गए थे। उन्होंने कहा- रक्षाबंधन के दिन हमने पहली बार एक-दूसरे को देखा था। तब से हमारा रिश्ता अटूट हो गया है। कृष्णा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। वे कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस-18 में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। अब वे रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 में फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। वहीं, आरती सिंह टेलीविजन का फेमस चेहरा हैं। उन्हें परिचय, उतरन और वारिस जैसे फेमस शोज में देखा गया है। वे बिग बॉस-13 में भी दिखी थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च:इवेंट में एक्टर ने बताया- महेश भट्ट की फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मना कर दिया
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई छावा:7 मार्च को तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी; ट्रेलर जारी होने के बाद विवादों में थी फिल्म
IIFA में आज शाहरुख और माधुरी साथ डांस करेंगे:राज मंदिर में दीया कुमारी बोलीं- स्कूल बंक कर यहां फिल्म देखने आती थी