इंदौर में रविवार सुबह एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ 56 दुकान पहुंचे। यहां पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने सुबह साइकिल चलाने और सेहत बनाने का संदेश दिया। साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण भी दिया। दिलजीत का बाइपास स्थित C-21 एस्टेट ग्राउंड पर शाम में कंसर्ट होने वाला है। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। दोपहर 12 बजे से भारी गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी। पास वाली गाड़ियों को ही वीआईपी गेट तक जाने दिया जाएगा। कई रूट डायवर्ट रहेंगे। दिलजीत शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे थे। वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे फैंस का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था। इन रास्तों पर होगा असर मेन रोड पर गाड़ियां खड़ी कीं, तो होगी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने कंसर्ट में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे खाली मैदान में बनाई गई पार्किंग में ही गाड़ियां खड़ी करें। अगर गाड़ियां मेन रोड पर पार्क की जाती हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। यहां रहेगी पार्किंग यह खबर भी पढ़ें… इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो से पहले हंगामा:बजरंग दल ने लगाया शराब और मांस परोसने का आरोप; पुलिस के साथ हुई झड़प इंदौर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ के लाइव कंसर्ट से पहले शनिवार रात को आयोजन स्थल पर हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस प्रोग्राम का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। भाजपा नेता बोले- माफी मांगे दिलजीत सिंह दोसांझबॉलीवुड | दैनिक भास्कर