धनश्री से तुलना पर सुरभि चंदना बोलीं:अब तो रॉयल्टी मिलनी चाहिए, विवेक ने जोड़ा– हां, हमें 4 करोड़ मिले हैं

इन दिनों, सुरभि चंदना और विवेक दहिया अपने हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘इष्टम’ के प्रमोशन में बीजी हैं। दैनिक भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में जब दोनों से बातचीत की गई, तो एक सवाल पर सुरभि थोड़ी गंभीर हो गईं। दरअसल, सोशल मीडिया पर अकसर सुरभि की तुलना क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा से की जाती है। लोग उनके लुक्स को लेकर कमेंट करते हैं और दोनों को एक जैसा दिखने वाला बताते हैं। बता दें कि धनश्री और युजवेंद्र चहल ने कुछ समय पहले अपनी शादी खत्म की थी और दोनों के बीच तलाक हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री को तलाक के बाद तकरीबन 4 करोड़ की अलीमनी भी मिली थी। सुरभि और धनश्री की तुलना पर सुरभि का बयान इस पर सुरभि ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘शुरुआत में तो हम इसे मजाक के तौर पर ले सकते हैं, लेकिन कहीं न कहीं इसका मानसिक असर होता है क्योंकि लोग रुकते नहीं हैं। लगातार आलोचना करते रहते हैं, सिर्फ इसलिए कि दो अलग-अलग लोग एक जैसे दिखते हैं। हालांकि इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि धनश्री से भी यही सवाल पूछे जाते होंगे। अब इसमें मेरी क्या गलती है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं और उनकी क्या गलती है कि वो मेरी तरह दिखती हैं? और यह बात कभी-कभी मजेदार भी लगती है। अब तो मुझे लगता है कि मुझे कुछ-कुछ चीजों की रॉयल्टी मिलनी चाहिए।’ सुरभि की रॉयल्टी वाली बात पर विवेक का मजाकिया जवाब सुरभि की इस बात को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए, उनके साथ बैठे विवेक दहिया ने हंसते हुए कहा, ‘रॉयल्टी नहीं, हमें तो अफसोस हो रहा था कि 4 करोड़… अब क्या है कि हमने कहा – यार एक काम करते हैं, एक वीडियो बनाते हैं जिसमें ये दिखाएंगे कि हम केरल में शूट कर रहे हैं। जानते हो क्यों? क्योंकि हमें अभी 4 करोड़ रुपये मिले हैं।’ पर्सनल लाइफ पर टिप्पणी करना गलत है – सुरभि बातचीत के दौरान सुरभि ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग की सच्चाई पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘देखिए, ये सोशल मीडिया की एक दुखद सच्चाई है। हम भले ही इसे हंसी-मजाक में लें, लेकिन ये दो इंसानों की निजी जिंदगी का मामला है। माफ कीजिए अगर मैं लाइन क्रॉस कर रही हूं, लेकिन उस प्राइवेसी का भी सम्मान होना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कुल मिलाकर, इस पर कोई कंट्रोल नहीं है। हर छोटी-बड़ी बात अब पब्लिक की नजरों में आ जाती है। और हां, अगर देखा जाए तो दोनों सच में कुछ हद तक मिलते-जुलते लगते हैं। ये बात दिलचस्प भी है।’ सुरभि चंदना और धनश्री वर्मा एक जैसे नहीं दिखते – विवेक अंत में विवेक ने कहा, ‘वैसे, मैं दोनों से मिल चुका हूं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है। जब मैंने उनसे (धनश्री) मुलाकात की और फिर जब सुरभि से मिला, तो लगा कि ये दो बिल्कुल अलग-अलग शख्सियतें हैं। हो सकता है तस्वीरों में कुछ एंगल्स ऐसे हों, लेकिन वीडियो में फर्क साफ नजर आता है।’ ‘इष्टम’ को मिला अच्छा रिस्पॉन्स ‘इष्टम’ की बात करें तो यह एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो है, जिसे केरल की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इस गाने को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर