लॉन्ग लाची गीत और रानी तत पुस्तक लिखने वाले और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मशहूर गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। गीतकार को धमकी मिलने के बाद मानसा की थाना सदर पुलिस ने गीतकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया है। मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि, गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उन्हें 5 लाख की फिरौती मांगने का एक पत्र मिला है और फिरौती न देने की सूरत पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिली है। जिस पर मानसा की सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया है जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि, गीतकार हरमनजीत सिंह मानसा जिले के गांव कोटललू में बतौर अध्यापक तैनात हैं। जिनके द्वारा लिखे गए ज्यादतर गीत सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा गाए गए हैं। कई पंजाबी फिल्मों में हरमनजीत के गीत शामिल हैं और उन्हें रानी तत किताब के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री:अल्लू अर्जुन के पिता और पुष्पा 2 के मेकर्स होंगे शामिल; संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का मामला
अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप केस, एक्टर थलापति विजय बोले:आरोपी को जल्द मिले सजा, महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जाना चाहिए ध्यान
‘दीपिका पादुकोण जैसी ए-लिस्टर एक्ट्रेस बने’:‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम रोहिताश्व गौड़ बोले- बेटी जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू