टीवी शो अनुपमा फेम रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। हाल ही में ईशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनका परिवार उन्हें बर्बाद करने में लगा हुआ है। यह वीडियो ईशा ने 16 अप्रैल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें वह रोती हुई नजर आईं। वीडियो में ईशा कहती हैं, ‘जब आप किसी मुश्किल और दर्दनाक स्थिति से सार्वजनिक रूप से गुजरते हैं, तो उसका असर सिर्फ आप पर नहीं, बल्कि दूसरों पर भी पड़ता है। कुछ दिन आप ठीक रहते हैं, लेकिन फिर कुछ दिन बाद टूट जाते हैं। जब आप अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं, तो आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं और जांच की जाती है।’ ईशा आगे कहती हैं, ‘मेरा अपना परिवार ही मुझे मेरी जिंदगी जीने से रोकने और मुझे बर्बाद करने पर तुला हुआ है। मैंने खुश रहने की कोशिश की। मैं एक नेपो बेबी थी, जिसे हमेशा छाया में रखा गया। मैं चुप्पी, भ्रम और दर्द के माहौल में बड़ी हुई। एक ऐसा बोझ जो मुझे नहीं उठाना चाहिए था। जब सच्चाई सामने आई, तो जैसा कि अक्सर होता है, दोष मुझ पर ही डाल दिया गया। मैं डरी हुई थी और असुरक्षित महसूस कर रही थी। लोगों से सपोर्ट मिलने के बजाय मुझे शर्मिंदा किया गया। लेकिन महीनों तक उत्पीड़न झेलने के बाद भी आज मैं अपनी सच्चाई पर मजबूती से खड़ी हूं।’ क्या है पूरा मामला? दरअसल, कुछ समय पहले ईशा वर्मा की साल 2020 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ये बेहद घटिया है, क्या कोई रूपाली गांगुली की असल कहानी नहीं जानता है। उनका अश्विन के. वर्मा से 12 सालों तक रिलेशनशिप रहा, जिस वक्त वो अपनी शादी में थे। अश्विन वर्मा की पिछली शादी से 2 बेटियां हैं। वो एक क्रूर महिला है, जिसने मुझे और मेरी बहन को अलग करने की कोशिश की।’ रूपाली ने 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया था दायर इसके अलावा ईशा ने रूपाली गांगुली पर हैरेसमेंट के आरोप भी लगाए थे। उनका कहना था कि पिता को कॉल करने पर रूपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं और पिता को गलत दवाइयां देती हैं। वहीं, ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रूपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया। रूपाली ने नोटिस में कहा है कि ईशा के आरोपों के चलते उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा है। उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं। ————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी का गंभीर आरोप:बोलीं- वो अच्छी औरत नहीं, मुखौटे के पीछे अलग चेहरा छिपा है ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली हाल ही में चर्चा में आई हैं। उनकी सौतेली बेटी, ईशा वर्मा ने आरोप लगाया है कि रुपाली ने उनके माता-पिता का विवाह तोड़ा और उन्हें मानसिक, इमोशनल और शारीरिक रूप से परेशान किया। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग:गांव में बना था फिल्म इडली कडाई का सेट, डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया; शूटिंग रुकी
आसिम रियाज ने रियलिटी शो बैटलग्राउंड को कहा स्क्रिप्टेड:निकाले जाने पर बोले- मैंने लात मारी, रुबीना से झगड़े के बाद रोकनी पड़ी थी शूटिंग
उर्वशी रौतेला का दावा- मेरा मंदिर है:विवाद पर टीम ने दी सफाई- ये कहा था कि नाम का मंदिर है, ये नहीं कहा कि मेरा मंदिर है