इब्राहिम अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनका नाम अक्सर एक्ट्रेस पलक तिवारी के साथ जोड़ा जाता है। अब हाल ही में इब्राहिम ने आखिरकार पलक को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। फिल्मफेयर मैगजीन से बातचीत के दौरान जब इब्राहिम अली खान से उनके और पलक तिवारी के रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पलक मेरी बहुत ही अच्छी दोस्त है। वह बहुत स्वीट है, बस यही कहूंगा।’ दीपिका पादुकोण पर था इब्राहिम को क्रश इब्राहिम ने आगे बताया कि वह बड़े हो रहे थे, तब उन्हें दीपिका पादुकोण पर क्रश था। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है मैं सात या आठ साल का था। मेरे पापा यूके में इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ की शूटिंग कर रहे थे। और मैं सोच रहा था, वाओ… दीपिका पादुकोण। तभी मुझे पहली बार क्रश हुआ था। मैं बहुत छोटा था और दीपिका के लिए पागल था। मैं बस यही चाहता था कि एक बार दीपिका को देख लूं। और तभी मुझे समझ आया कि मेरे पापा कितने बड़े एक्टर हैं कि दीपिका पादुकोण उनके साथ फिल्म कर रही थीं।’ लंबे समय से है इब्राहिम-पलक के बीच अफेयर की चर्चा बता दें, इब्राहिम और पलक को कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया गया है। लेट नाइट पार्टी हो या साथ में फिल्म देखने जाना हो अक्सर दोनों साथ में ही नजर आते हैं। कई बार पलक को लोगों से प्रोटेक्ट करते हुए भी इब्राहिम अली खान को देखा गया था। ‘नादानियां’ से इब्राहिम ने किया था डेब्यू अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अपोजिट खुशी कपूर ने काम किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर