फिल्म आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी को निकाले जाने पर अब डायरेक्टर अनुराग बसु ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ किया कि तृप्ति को फिल्म से उनकी बोल्डनेस के कारण नहीं निकाला गया है। यह बात खुद तृप्ति को भी पता है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म से तृप्ति को उनकी बोल्ड इमेज के चलते बाहर किया गया है। सोशल मीडिया पर हो रही बातें झूठी- अनुराग
मिड डे से बातचीत के दौरान जब अनुराग बसु से पूछा गया कि क्या फिल्म की डिमांड लीड एक्ट्रेस की मासूमियत के कारण तृप्ति को फिल्म से निकाला गया है। इस पर अनुराग बसु ने कहा, ‘नहीं, यह सच नहीं है। तृप्ति को भी यह बात पता है।’ जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म एनिमल में जोया के किरदार के बाद तृप्ति डिमरी की बोल्ड इमेज बन गई है। दूसरी ओर आशिकी 3 के लिए मेकर्स को एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो दिखने में मासूम हो। जबकि अपनी कुछ फिल्मों के कारण तृप्ति ने अपनी मासूमियत खो दी है। इस वजह से वह रोल के लिए फिट नहीं मानी गईं और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जारी
बताते चलें कि तृप्ति डिमरी के फिल्म आशिकी 3 से बाहर होने के बाद फिलहाल नई हीरोइन का नाम सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अभी भी हीरोइन की तलाश में हैं और फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इन फिल्मों नजर आ चुकी हैं तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी एनिमल, भूल भुलैया 3, कला, बुलबुल, बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा:गंभीर चोट लगी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए; खुद दी जानकारी, लिखा- एक्शन करना मुश्किल काम
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में उतरे सायरस ब्रोचा:कहा- उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए, कृति खरबंदा विवाद पर बोलने से इनकार किया
लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा- अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले- उसे टैग कर देना