मलयालम एक्टर दिलीप शंकर की मौत हो गई है। उनका शव रविवार को तिरुवनंतपुरम के वनरोस जंक्शन स्थित एक निजी होटल में मिला है। एक्टर की मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर एक सीरियल की शूटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम में थे और उन्होंने वहीं पर चार दिन पहले होटल का एक कमरा किराए पर लिया था। दिलीप शंकर को पिछले दो दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं देखा गया था और जब उनके को-वर्कर ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो एक्टर से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया। इसके बाद को-वर्कर को पूछताछ के लिए होटल जाना पड़ा। जब होटल के स्टाफ ने दरवाजा खोला, तो उन्हें दिलीप का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, जिस सीरियल में दिलीप काम कर रहे थे, उसके निर्देशक मनोज ने बताया कि शूटिंग में दो दिन का ब्रेक था। हालांकि इस दौरान दिलीप को बार-बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दिलीप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। एक्टर की मौत की खबर के बाद उनकी दोस्त और को-एक्टर सीमा नायर ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा- क्या आपने मुझे 5 दिन पहले फोन नहीं किया था। मैं बात नहीं कर पाई, क्योंकि मैं सिर दर्द के कारण लेटी हुई थी। अब, मुझे आपके बारे में तब पता चला जब एक पत्रकार ने मुझे फोन किया। दिलीप आपको क्या हो गया, मुझे नहीं पता कि क्या लिखूं, संवेदनाएं। मौत की खबर को सुनने के बाद दोस्तों के अलावा फैंस भी सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बताते चलें, दिलीप मलयालम फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। उन्होंने सुंदरी और पंचाग्नि जैसे फेमस मलयालम टीवी शो में काम किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रणबीर कपूर पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य:कहा- ऐसे बंदे को बुलाया जो गोमांस खाता है, फिर आप कहते हैं गाय हमारी माता है
अभिषेक ने ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के साथ मनाया न्यू ईयर:तलाक की खबरें आने के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर साथ दिखे, बेटी का दिखा मस्तीभरा अंदाज
एक प्लेट खिचड़ी में 12 लोग खाते थे:पेट भर जाए, इसलिए उसमें पानी डालते थे; रवि किशन बोले- गरीबी भूल नहीं पाया हूं