सिंगर मीका सिंह ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म में काम करने के अनुभव को साझा किया है। एक इंटरव्यू में मीका ने कहा है कि क्राइम थ्रिलर प्रोजेक्ट ‘डेंजरस’ में अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ काम करना उनके लिए बुरा अनुभव रहा। नखरे की वजह से नहीं मिल रहा काम पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में गायक ने कहा कि बिपाशा ने सीरीज में काम करते समय नखरे दिखाए। वो अपने रवैये के कारण आज काम से बाहर हैं। मीका कहते हैं- ‘आपको ऐसा क्यों लगता है कि वे अब काम से बाहर हैं? भगवान सब देख रहा है। मैं करण को बहुत पसंद करता था और एक कम बजट की फिल्म बनाना चाहता था। लगभग 4 करोड़ रुपए की।’ बिपाशा प्रोजेक्ट में जबरदस्ती शामिल हुई मीका आगे कहते हैं कि उस समय वो विक्रम भट्ट को बतौर निर्देशक अफोर्ड नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने उन्हें भूषण पटेल को लेखक और डायरेक्टर के लिए चुना। हालात तब बदल गए जब बिपाशा ने इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की जिद की। मैं किसी और एक्ट्रेस को लेने पर विचार कर रहा था, लेकिन वह इसका हिस्सा बनना चाहती थी। शूटिंग लंदन में सेट की गई थी। बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ हो गया। फिर बिपाशा ने जो नाटक क्रिएट किया, उससे यह तय हो गया कि मुझे प्रोडक्शन में आने का हमेशा अफसोस रहेगा। यह एक ऐसी टीम थी जिसके साथ वह सहज थीं और वे दोनों एक कपल की भूमिका निभा रहे थे। उनका किसिंग सीन भी था। अचानक, वो नखरे दिखाने लगी कि वह ऐसा नहीं करेंगी। मीका ने यह भी साझा किया कि उन्होंने कभी भी उनके पेमेंट में देरी नहीं की। लेकिन जब डबिंग की बात आई तो वो भी पूरा करना मुश्किल होने लगा। उन्होंने कहा, ‘किसी न किसी का गला हमेशा खराब रहता है। अगर एक समय बिपाशा बीमार थी तो दूसरे समय करण बीमार थे।’ बता दें कि एमएक्स ओरिजिनल की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘डेंजरस’ 2020 में रिलीज़ हुई। मीका इस सीरीज के प्रोड्यूसर थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार-शिल्पा ने 31 साल बाद रीक्रिएट किया आइकॉनिक सॉन्ग:चुराके दिल मेरा पर थिरके, कभी ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने किया था साथ काम करने से इनकार
गोविंदा-सुनीता का किसिंग वीडियो वायरल:बच्चे असहज हुए, कुछ समय पहले ही सुनीता ने तलाक की खबरों पर लगाया है विराम
इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की