हॉलीवुड की पॉप्युलर एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ ही उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। क्या है फिल्म की कहानी है?
‘मुफासा: द लायन किंग’ में रफीकी को प्राइड लैंड्स के राजा की कहानी बताने के लिए जोड़ा गया है। इसमें एक अनाथ शावक मुफासा और एक दयालु शेर टाका की कहानी है, जो शाही परिवार का उत्तराधिकारी होता है। दोनों मिलकर अपनी यात्रा पर निकलते हैं, जहां वे कुछ खास दोस्तों के साथ नई चुनौतियों का सामना करते हैं। इन सितारों ने फिल्म के किरदारों को दी अपनी आवाज
शाहरुख खान और महेश बाबू ने हिंदी और तेलुगु में मुफासा को अपनी आवाज दी है। अभी हाल ही में यह घोषणा की गई है कि तमिल अभिनेता अर्जुन दास तमिल में मुफासा की आवाज होंगे। इसके अलावा, कई अन्य सितारों ने भी फिल्म में डबिंग की है। मुफासा: द लायन किंग (हिंदी) मुफासा: द लायन किंग (तमिल) मुफासा: द लायन किंग (तेलुगु)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
एआर रहमान की टीम मेंबर ने किया तलाक का ऐलान:फैंस बोले- कुछ तो गड़बड़ जरूर है
शाहरुख ने की आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू की अनाउंसमेंट:स्टारकिड्स पर तंज कस कंगना रनोट बोलीं- बढ़िया है हर कोई तैयार होकर, खुद को एक्टर नहीं समझ रहा
विक्रांत मैसी से सीएम बोले-आपने अच्छी फिल्म बनाई:मोहन यादव ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर से बात की; कहा- आज कैबिनेट के साथ देखेंगे