छावा एक्ट्रेस कन्नड़ का अपमान करने के आरोपों के चलते विवादों से घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में कांग्रेस विधायक ने रश्मिका पर आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले उन्हें बैंगलोर के एक फिल्म फेस्टिवल में आने का न्योता दिया गया था, हालांकि उन्होंने ये कहते हुए इसे अटेंड करने से इनकार कर दिया कि वो हैदराबाद से हैं, जबकि एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत ही कन्नड़ सिनेमा से की थी। इस पर कांग्रेस विधायक ने रश्मिका को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। इस पर एक्ट्रेस की टीम का बयान भी सामने आ चुका है। कांग्रेस विधायक रवि कुमार गौड़ा ने हाल ही में रश्मिका को सबक सिखाने की बात करते हुए कहा, रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पिछली बार जब उन्हें बैंगलोर फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट किया गया तो उन्होंने कहा था कि वो हैदराबाद में रहती हैं। वो नहीं जानती कि कर्नाटक कहां है और उनके पास समय भी नहीं है। उन्होंने बयान में आगे कहा, हमारा एक विधायक रश्मिका के घर 10-12 बार गया, लेकिन उन्होंने कन्नड़ के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। जबकि वो कन्नड़ से आती हैं। क्या उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए। रश्मिका की टीम ने कहा, ये खबरें पूरी तरह अफवाह विवाद बढ़ने पर रश्मिका मंदाना के करीबी सूत्र ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, जिन खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि रश्मिका ने बैंगलोर फिल्म फेस्टिवल में जाने से इनकार किया और राज्य सरकार पर गलत बयान दिए, वो पूरी तरह से गलत हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। विधायक बोले- पब्लिकली डॉक्यूमेंट दिखाऊंगा रश्मिका की टीम की सफाई आने के बाद भी विवाद कम नहीं हुआ। अब कांग्रेस विधायक ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है, मैं इसे चुनौती देता हूं। हमने रश्मिका को इनवाइट किया था और उन्होंने इससे इनकार कर दिया था, हम इसका डॉक्यूमेंट पब्लिकली जारी करेंगे। इस मामले में बीजेपी विधायक राजीव चंद्रशेखर रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने एक पोस्ट जारी कर कांग्रेस विधायक को जमकर फटकार लगाई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अस्पताल में भर्ती हुईं दीपिका सिंह:कहा- ये भी जिंदगी का सच है, फिक्रमंद हुए फैंस; दोबारा जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया
पहलगाम हमले पर बोलकर कानूनी पचड़े में फंसे विजय देवरकोंडा:आदिवासियों का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज, पाकिस्तानियों से तुलना करने पर माफी की मांग हुई
हानिया का पाक आर्मी पर वायरल पोस्टर को लेकर सफाई!:फेक बता बोलीं- ये इमोशनल समय है, बिना सबूत के आरोपों से दूरियां बढ़ती हैं