झीलों की नगरी उदयपुर में बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सीक्रेट रखी गई इस शादी के आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। उदयसागर झील स्थित होटल रैफल्स में शनिवार को महिला संगीत और रविवार को पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी समारोह में सिंधु वेंकट दत्ता साईं के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शादी के बाद सोमवार को वे अपने पति के साथ यहां से रवाना हुईं। सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का वीडियो सामने आया, जिसमें वे हैदराबाद एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं। वहां मौजूद यात्रियों और विजिटर्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो लिए और शुभकामनाएं दीं। उदयपुर के रैफल्स होटल में विवाह समारोह की तस्वीरें… उदयपुर में शादी के दौरान पीवी सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि उनके दूल्हे ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी। दोनों ने समारोह की एक तस्वीर साझा की। सिंधु और वेंकट दत्ता आज (24 दिसंबर) हैदराबाद में एक रिसेप्शन देंगे। उदयपुर की 3 लोकेशन पर हुईं रस्में, सजावट में राजस्थानी झलकबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अल्लू अर्जुन को कांग्रेस विधायक की चेतावनी:CM के खिलाफ बोला तो तेलंगाना में फिल्में रिलीज नहीं होंने देंगे
अनुपमा शो छोड़ने पर अलीशा परवीन ने तोड़ी चुप्पी:बोलीं- मैंने शो नहीं छोड़ा, बल्कि निकाला गया; फैंस ने रूपाली गांगुली को ठहराया जिम्मेदार
मूवी रिव्यू- बेबी जॉन:वरुण धवन का जबरदस्त एक्शन और इमोशन, स्क्रीनप्ले अच्छा होता तो फिल्म अलग ही लेवल तक जाती